रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटरमीडिएट कला संकाय का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने एक सादे समारोह में ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया. इस अवसर पर जैक के सचिव जयंत कुमार मिश्रा, जैक बोर्ड के सदस्य प्रो भरत बड़ाईक, कुणाल प्रताप सिंह, सत्याभा कुमारी, दीप्ति कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. जैक अध्यक्ष डॉ हांसदा ने कहा कि इस वर्ष के कला संकाय का परीक्षाफल 95.62 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले वर्ष 2024 में 93.16 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी. वर्ष 2025 की परीक्षा में 2,27,222 परीक्षार्थी में शामिल हुए थे. उसमें 1,07,867 ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है. वहीं 1,04,314 को द्वितीय श्रेणी और 5091 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली है. कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,17,273 है.
परीक्षार्थियों का मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट डिजी लॉकर में रखा गया है
डॉ हांसदा ने कहा कि कला संकाय का रिजल्ट पहले से काफी बेहतर हुआ है. बच्चों ने कड़ी मेहनत और शिक्षकों व माता-पिता के मार्गदर्शन से उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट डिजी लॉकर में रखा गया है. इस बार मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट को 11 तरह के सिक्युरिटी फीचर्स के साथ जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है