प्रतिनिधि, खलारी.
बैंक ऑफ इंडिया खलारी शाखा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृतक नजीम अंसारी की पत्नी व नामांकित लाभुक खलारी पंचायत के हुटाप मोड निवासी तैरुन खातून को दो लाख रुपये का बीमा क्लेम भुगतान किया गया. ज्ञात हो कि नजीम अंसारी की मृत्यु जी-टाइप घाटी के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. बैंक शाखा एडमिन रजत कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मात्र 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा की सुविधा देती है. नजीम अंसारी के क्लेम की तिथि तीन अगस्त थी. जिसके बाद भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर लाभुक को क्लेम राशि का चेक उपलब्ध करा दिया गया. वहीं उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे कम प्रीमियम पर मिलने वाली इस योजना से अधिक-से-अधिक संख्या में जुड़ें और इसका लाभ उठायें. मौके पर सदिक, समीर लकड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.19 खलारी 01 : लाभुक को चेक प्रदान करते बैंक शाखा एडमिन रजत कश्यप.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

