रांची. एक माह के रोजा के बाद 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर मनाये जाने की सूचना है. हालांकि चांद दिखने के मुताबिक तिथि में परिवर्तन संभव है. इसके मद्देनजर विशेष शाखा ने जिलों के डीसी और एसपी को सतर्कता बरतने को लेकर पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि 28 मार्च को जमायत-उल-विदा की सामूहिक नमाज मस्जिदों और खुले चिह्नित स्थानों पर पढ़ी जाती है. इस दौरान प्राय: देखा जाता है कि यातायात की समस्या उत्पन्न होती है. इस दिन नमाज अदा करने का काफी महत्व होता है. इसलिए मौके पर विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. पर्व के दौरान भीड़ एकत्रित होती है और इस दौरान असामाजिक तत्वों की गलत हरकत के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है.
इन बिंदुओं पर दिया गया निर्देश
मस्जिदों के आसपास पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने की जरूरतअफवाह या सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट पर निरोधात्मक कार्रवाई करें.
मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लगने वाले हाट और बाजार में बल की प्रतिनियुक्तिअवैध शराब और प्रतिबंधित मांस पर रोक लगाने की आवश्यकता.
असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जायेथाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की जाये.
मुस्लिम समुदाय के संघ, संगठनों और अंजुमन प्रमुखों के साथ प्रशासन के सहयोग के लिए बैठक सुनिश्चित करना.वर्ष 2025 में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जिलों में हुईं घटनाएं
04 फरवरी 2025 : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला में प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद के दौरान पत्थरबाजी.
04 फरवरी 2025 : हजारीबाग के गोरहर थाना के बड़ासिंघा में मूर्ति विसर्जन के दौरान लड़कियों के साथ छेड़खानी व मारपीट की धमकी.26 फरवरी 2025 : हजारीबाग के इचाक थाना अंतर्गत डुमरौन के भारत माता चौक पर महाशिवरात्रि के दौरान एक गुट द्वारा चोंगा लगाये जाने पर दूसरे गुट द्वारा पत्थरबाजी व आगजनी की गयी. कार, दुकान और बाइक में आग लगा दी गयी थी.
05 फरवरी 2025 : साहिबगंज के मुफस्सिल थाना अंतर्गत छोटी कोदरजन्ना में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट.05 फरवरी 2025 : देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के धावाटांड़ में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट.
05 फरवरी 2025 : देवघर के सोनारायढ़ाड़ी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट.05 फरवरी 2025 : देवघर के कुंडा थाना के चित्तोलोढ़िया में डीजे बजाने के दौरान मारपीट.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

