प्रतिनिधि, खलारी.
रैयत विस्थापित मोर्चा के तत्वावधान में जमीन संबंधी मामलो को लेकर खलारी अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने की. धरना में मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि खलारी में लोग सीसीएल में नौकरी की लालच में बाहरी लोगों द्वारा जमीन की फर्जी तरीके से हेरा-फेरी की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि खलारी के मूल रैयतों को उनके हक अधिकार दिलाने में सहयोग करें. एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र जहां सीसीएल खदान खुलना है, वहां पर फर्जी तरीके से बाहरी लोग नौकरी लेने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. अंचल कार्यालय में रैयतों को जमीन संबंधी मामलों को लेकर काफी चक्कर लगाना पड़ता है. उन्होंने अंचल और सीसीएल को सचेत होने को कहा, नहीं तो कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी. धरना कार्यक्रम को प्रमुख सोनी तिग्ग्गा, जालिम सिंह, रामलखन गंझू, जगरनाथ महतो, आजाद अंसारी, सुनीता देवी, मुखिया दीपमाला कुमारी, तेजी किस्पोट्टा, कन्हाई पासी, शिवनारायण लोहरा, कलीम रिजवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.रैयत विस्थापितों की मांग :
धरना के माध्यम से विश्रामपुर में खतियानी रैयतों की जमीन सत्यापन ग्रामसभा के माध्यम से करने, सीएनटी क्षेत्र के अंतर्गत खतियानी जमीन का फर्जी खरीद बिक्री रद्द करने, भूमिहीन अनुसूचित जाति जनजाति को शिविर लगाकर वनपट्टा देने, अनुसूचित जाति जनजाति को विशेष रूप से गैरमजरुआ खास जंगल झाड़ी का रसीद निर्गत करने, खलारी व अन्य मौजा के खतियानी रैयतों की जमीन व भूइंहरी जमीन को अवैध रूप से सरेंडर कर जमीन को पुनः वापस करने, डीएमएफटी फंड का उपयोग सीसीएल से विस्थापित किये गये गांव में करने तथा खलारी प्रखंड के सभी मौजा के रैयतों की जमीन को बाहरी लोगों द्वारा फर्जी खरीद बिक्री व बंदोबस्ती कागजात को रद्द करने की मांग की गयी. उक्त मांगों को लेकर खलारी अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. इससे पूर्व धरना कार्यक्रम में सभी लोग जुलूस की शक्ल में तख्ती लिये अंचल कार्यालय के पास जुटे और धरना दिया. संचालन अमृत भोगता ने किया.धरना में शामिल लोग :
धरना कार्यक्रम में नरेश गंझू, विनय खलखो, प्रकाश महतो, तुमांग मुखिया संतोष महली, शांति देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, मुक़द्दर लोहरा, प्रभाकर गंझू, बालजीत गंझू, शशि मुंडा, मधु गंझू, सोनू गंझू, देवनाथ गंझू, विजय गंझू, महावीर गंझू, जीतन गंझू, श्रवण भोगता, उमेश लोहरा, सूरज लोहरा, गुड्डूगंझू, बालदेव गंझू, बालेश्वर गंझू, किसुन गंझू, संजय गंझू, जयराम गंझू,शिवप्रसाद गंझू, रूपलाल गंझू, भुनेश्वर गंझू, कामेश्वर गंझू, राजेंद्र उरांव, मनोज गंझू, मुनेश्वर गंझू, फूलो देवी, रुक्मणि देवी, नगीना देवी, तारा देवी, सुनीता देवी, मनीता देवी, विलासो देवी, कांता देवी, शुक्रमनी देवी, सावित्री देवी, बसंती देवी, शांति देवी व ग्रामीण शामिल थे.रैयत विस्थापित मोर्चा ने अंचल कार्यालय के समक्ष दिया धरना10 खलारी 01 : सीओ कार्यालय के समक्ष धरना में शामिल रैयत विस्थापित मोर्चा व विधायक सुरेश बैठा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है