: प्रभारी कुलपति के साथ परीक्षा विभाग सहित विवि के अधिकारियों की बैठक : परीक्षा विभाग में कार्य की सुगमता के लिए एक और ओएसडी रखने का प्रस्ताव रांची . रांची विवि के प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह ने विवि में सत्र नियमित करने को लेकर बुधवार को परीक्षा विभाग सहित विवि के अधिकारियों के साथ बैठक की. कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह से सत्र नियमित करने के लिए अब तक उठाये गये कदमों की जानकारी ली. साथ ही विभाग को कार्य करने में आ रही तकनीकी परेशानियों को जाना. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विवि लंबित परीक्षा कार्यक्रम व रिजल्ट निकालने का कार्य तेजी से कर रहा है. जबकि परीक्षा विभाग में एक और ओएसडी की जरूरत है, जिससे काम आसान हो सके. विवि में वर्तमान में परीक्षा कार्य में सहयोग करने के लिए डॉ विकास कुमार व डॉ अरुण कुमार हैं. कुलपति ने कहा कि राजभवन से इस संबंध में स्वीकृति लेने का प्रयास किया जायेगा. कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को वर्तमान सत्र को हर हाल में नियमित करने का निर्देश दिया. जबकि पीछे के सत्र को भी नियमित करने, मूल्यांकन कार्य आदि के लिए यथाशीघ्र कारगर कदम उठाने के लिए कहा. विवि के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी परीक्षा विभाग को सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर एफए अजय कुमार, रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश साहू, डीआर डॉ प्रीतम कुमार, अजय लकड़ा, प्रॉक्टर डॉ एमसी मेहता, वित्त पदाधिकारी डॉ दिलीप प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

