रांची. जिला प्रशासन सरकारी भूमि को सुरक्षित और संरक्षित करने के प्रयास में जुट गया है. इसे लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी अंचलों में सरकारी भूमि को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक प्लॉट में सरकारी भूमि से संबंधित सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया. डीसी ने इससे संबंधित आदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया. उन्होंने सूचना पट्ट में जिले का नाम, संबंधित अंचल, मौजा का नाम, हल्का और थाना संख्या, खाता और प्लॉट संख्या, कुल रकबा के साथ भूमि की किस्म को भी अंकित करने का आदेश दिया. डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों को अंचल में सरकारी भूमि की मार्किंग करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अंचल की सरकारी भूमि यथा गैर मजरूआ, खास व आम, जंगल-झाड़ी, खासमहाल, कैसरे हिंद किस्म की भूमि है, जिसे सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी प्रत्येक अंचलाधिकारियों की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

