रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 40 घंटे के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का मंगलवार को समापन हो गया. इस कार्यक्रम में मेकन सहित उद्योग जगत से जुड़े अधिकारियों ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के कई तकनीकों की जानकारी हासिल की. जेयूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आइसीटी एकेडमी तथा एनआइटी पटना के संयुक्त तत्वावधान में चले इस कार्यक्रम का विषय डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूजिंग आइसीटी टूल्स रखा गया था. कुलपति डॉ डीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में टाटा स्टील के पूर्व उपाध्यक्ष आरआर झा, पूर्व महाप्रबंधक डीएन झा, अनिल कुमार सिंह, आइएसअोएन ग्रुप के अरूणेश शरण, पन्ना सेन ने प्रतिभागियों को माइक्रोसॉफ्ट, ट्रेलो, आसना आदि आधुनिक आइसीटी आधारित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल्स तथा वास्तविक केस स्टडी के माध्यम से प्रोजेक्ट योजना, कार्यान्वयन एवं निगरानी की विधियों पर प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर स्नेह कुमार, निशांत कुमार, डॉ प्रवीर कुमार, डॉ राम सिंह, डॉ रमेश मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है