10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी खलारी में उत्साहपूर्वक मनाया गया भारतीय भाषा उत्सव

डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी में भारतीय भाषा उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया.

खलारी. डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी में भारतीय भाषा उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य ने शिक्षकों और बच्चों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों आरती कुमारी ने हिंदी, आन्या पलक पांडेय ने मैथिली, आरव पात्रा ने बांग्ला, बैसाखी पात्रा ने ओडिया, शालिनी कुमारी ने तेलुगू में अपने विचार प्रस्तुत किये. रीचा रंजन ने संस्कृत में श्लोक प्रस्तुत किये, तो वहीं विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने पंजाबी गीत की प्रस्तुति दी. विद्यालय के कला शिक्षक कुणाल भगत ने भाषा वृक्ष बनाया जिस पर संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी 22 भाषाओं को शाखाओं के रूप में दिखाया गया. इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार ने बहुभाषिकता के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि विविध भाषाओं वाला हमारा भारत देश भाषाई आधार पर समृद्ध विरासत का धनी है. जब सभी भाषाएं मिलती हैं तो देश की एकता को बढ़ावा मिलता है, जो कि इस भाषा उत्सव का उद्देश्य भी है, इसके साथ ही बहुभाषिकता से रोजगार के नये-नये अवसरों का भी सृजन होता है. बच्चों में सांस्कृतिक सौंदर्य बोध होता है. उन्होंने बच्चों से अधिक से अधिक भाषाएं सीखने का आह्वान किया. विद्यालय के हिंदी शिक्षक कुलदीप शर्मा ने मंच संचालन किया . उन्होंने भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत त्रिभाषा सूत्र की भी जानकारी दी.

बच्चों ने विभिन्न भाषाओं में पेश की अपनी रचनाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel