रांची. नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव जेल तालाब और चडरी तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि ये दोनों तालाब शहर के प्रमुख जलाशयों में शामिल हैं, जहां छठ महापर्व के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है. निगम की टीम यह सुनिश्चित करे कि व्रतियों और श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध हों. प्रशासक ने शहरवासियों से अपील की कि जलाशयों में गंदगी या अपशिष्ट प्रवाहित न करें. जेल तालाब में निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पर्व तक विशेष सफाई अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. पानी की शुद्धता के लिए फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा. अभियंता को पेवर ब्लॉक्स की मरम्मत और पेंटिंग शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. काली पूजा के अवसर पर विसर्जन स्थल पूर्व निर्धारित कर तालाब को प्रदूषणमुक्त रखने की बात कही गयी. इन्फोर्समेंट टीम को नो एंट्री जोन लागू करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. चडरी तालाब में एंट्री प्वाइंट पर विशेष ध्यान देते हुए समतलीकरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. प्रशासक ने कहा कि हर छठ घाट में भीड़ का आकलन करते हुए चेंजिंग रूम की संख्या बढ़ायी जाये. चेंजिंग रूम का निर्माण बेहतर तरीके से और डबल लेयर मैट लगाते हुए किया जाये. तालाब की गहराई को देखते हुए मजबूत बैरीकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.निरीक्षण दल में उप प्रशासक रवींद्र कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

