अनगड़ा.
साल्हन लैम्पस अनगड़ा में मंगलवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन उपप्रमुख जयपाल हजाम, विधायक प्रतिनिधि श्रवण मुंडा, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, मुखिया सरीता तिर्की, बीसीओ अरविंद कुमार, लैम्पस अध्यक्ष रोहित करमाली ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान किसान नीलकंठ चौधरी से धान खरीदी गयी. बीसीओ अरविंद कुमार ने कहा कि किसानों को हरसंभव मदद के लिए राज्य सरकार तत्पर है. रांची जिला में 43 केंद्र खोले गये हैं. बताया इस वर्ष राज्य में 3 लाख 50 हजार क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. किसानों को 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जायेगा. जिसमें धान का मूल्य 2369 एवं 81 रुपये बोनस दिया जायेगा. बताया कि पूरा पैसा 48 घंटे के अंदर दिया जायेगा. मौके पर पूर्व अध्यक्ष जमल मुंडा, अजय महतो, सिकंदर साहू, सज्जाद अंसारी, नवीन नायक, विमला चौधरी, रामसाय मुंडा, रामजीत चौधरी, आलम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

