Table of Contents
IMD Alert: दो दिन तक कमजोर रहने के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय होने वाला है. झारखंड में फिर से बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसके असर से झारखंड के अधिकांश जिलों में बुधवार 13 जनवरी को गरज-चमक के साथ तेज आंधी-वर्षा और तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची ने कहा है कि अगले 48 घंटों के दौरान मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में पूरी तरह से घनीभूत हो जायेगा. इसके असर से झारखंड के कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं तेज बारिश और वज्रपात की भी संभावना है.
वज्रपात संभावित इलाके में लोग रहें सावधान
मौसम विभाग ने किसानों और आमजन को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें. विशेषकर बिजली गिरने की संभावना वाले इलाकों में. कहा कि राजधानी रांची में आज आसमान में बादल छाये रहे. तापमान में गिरावट देखी गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड का तापमान और वर्षा
झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया. गढ़वा जिले के बिशनपुरा में सबसे अधिक 58.3 मिलीमीटर वर्षा हुई. मानसून की वर्षा का आंकड़ा सामान्य से 38 फीसदी अधिक हो चुका है. अब तक झारखंड में 865.5 मिमी वर्षा हुई है, जबकि सामान्य औसत 627.6 मिमी है.
इसे भी पढ़ें : Viral Video: चीता और भेड़िये को ले उड़ा बाज, वीडियो खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे
3 दिन में 2-3 डिग्री तक गिरेगा उच्चतम तापमान
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. इस दौरान अधिकांश जिलों में वर्षा जारी रहेगी. आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की भी संभावना है. किसानों को सलाह दी गयी है कि जहां बारिश हो सकती है, वहां सिंचाई कार्य को अभी टाल दें और फसलों को ढंककर रखें.
प्रमुख जिले जहां सबसे ज्यादा वर्षा हुई
- जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 1494.9 मिलीमीटर
- राजधानी रांची में रांची में 1171.2 मिलीमीटर
- पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में 942.8 मिलीमीटर
- बोकारो-थर्मल में 915.9 मिलीमीटर
- डालटनगंज में 913.2 मिलीमीटर
बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह क्षेत्र उत्तर आंध्रप्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों के पास 08:30 IST पर सक्रिय है. अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक दक्षिण की ओर झुका हुआ है. अगले 24 से 48 घंटों में यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और ओडिशा-आंध्रप्रदेश के तटों पर प्रभावी होगा.
जलभराव वाले इलाकों में लोगों को न जाने की सलाह
उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ भटिंडा, अंबाला, शाहजहांपुर, वाराणसी, झारसुगुड़ा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ रही है. आईएमडी ने सलाह दी है कि वे अपने दैनिक कामकाज के दौरान मौसम का ध्यान रखें. वर्षा के कारण सड़कों पर जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचें.
इसे भी पढ़ें
Rain Alert: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी भारी बारिश, IMD की चेतावनी
रांची में इस दिन बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रांची नगर निगम ने जारी किया आदेश
Ranchi Murder Case: हिंदपीढ़ी मर्डर केस में पूर्व पार्षद असलम गिरफ्तार

