ओरमांझी.
वरीय पुलिस उपाधीक्षक रांची से मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने पिस्का गांव स्थित क्रशर माइंस खदान परिसर में छापामारी कर एक घर से विस्फोटक सामग्री जब्त की. पुलिस ने घर के मालिक आनंद बेदिया, पिता झगरु बेदिया ग्राम पिस्का, थाना ओरमांझी सहित अन्य अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध अवैध विस्फोटक पदार्थ का भंडारण करने, अवैध विस्फोटक पदार्थ का क्रय-विक्रय करने के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने टीम गठित कर पिस्का गांव में छापामारी अभियान चलाया. हालांकि पुलिस का वाहन देखते ही रात का लाभ उठाते हुए आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस को प्लास्टिक में बंद एपेक्स पावर 90, एक्सप्लोसिव क्लास दो 25 एमएम, 12 ग्राम का 25 कार्टून के डब्बे में बंद 5000 पिस जेलेटिन, दो बंडल तार, तार से जुड़ा 300 पिस डेटोनेटर आदि बरामद किया गया. छापामारी अभियान में सतीश कुमार, नितिश कुमार, हेमंत कुमार यादव, सशस्त्र बल सतीश कुमार, महेंद्र प्रसाद राम, जवाहर प्रसाद मेहता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

