19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रातू केशव नगर में चला बुलडोजर, तोड़े गये अवैध निर्माण

हाई कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को रातू थाना क्षेत्र के केशव नगर निवासी रामाधीर तिवारी के घर में सीओ रवि कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट सह अंचल निरीक्षक सरफराज अहमद की मौजूदगी में अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया.

प्रतिनिधि, रातू.

हाई कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को रातू थाना क्षेत्र के केशव नगर निवासी रामाधीर तिवारी के घर में सीओ रवि कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट सह अंचल निरीक्षक सरफराज अहमद की मौजूदगी में अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. केशव नगर के ही रहनेवाले सुदर्शन पांडेय ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए झारखंड सरकार पर पीआइएल 205/2021 दर्ज कराया था. हाई कोर्ट के आदेश के बाद 12 अगस्त 2023 को तत्कालीन सीओ प्रदीप कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया था, लेकिन उस समय अतिक्रमित कुछ भाग को छोड़ दिया गया था. मंगलवार को पुनः पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क में बने चहारदीवारी समेत अवैध निर्माण को हटा दिया गया. इस दौरान आरोपी पक्ष के द्वारा मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की भी की गयी. विरोध में काठीटांड़-पिर्रा रोड को लगभग एक घंटा जाम कर दिया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद जाम हटाया गया. मौके पर पीड़ित पक्ष के आरडी तिवारी ने बताया कि मैंने कोई अतिक्रमण नहीं किया है. दुर्भावना से ग्रसित होकर रातू सीओ ने मेरे निजी संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel