रांची. आइआइएम रांची ने सत्र 2022-24 के एमबीए, एमबीए-एचआर और एमबीए-बीए का फाइनल प्लेसमेंट रिकॉर्ड जारी कर दिया है. संस्था के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के क्रम में च्वाइस पॉलिसी का लाभ मिला. ऐसे में ज्यादातर विद्यार्थियों ने फॉरेन कंपनीज को प्लसमेंट के दौरान विकल्प बनाया. इससे एमबीए प्रोग्राम के विभिन्न संकाय से 20 फीसदी छात्र फॉरेन कंपनीज में अपनी जगह बनाने में सफल रहे. फॉरेन कंपनीज ने आइटी एंड एनालिटिक्स, स्ट्रैटेजी एंड कंसल्टिंग और सेल्स एंड मार्केटिंग जैसे प्रबंधन कौशल में अव्वल रहे विद्यार्थियों को बेहतर पैकेज के साथ नौकरी दी. संस्था से मिली जानकारी के तहत चयनित विद्यार्थियों ने इ-बेय, अमेरिकन एक्सप्रेस, एमएक्यू सॉफ्टवेयर, कैपजेमनी, मैकेंसी एंड कंपनी, रेडसीर, माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य फॉरेन बेस्ड कंपनी में अपनी जगह बनायी है. वहीं, सत्र के 30 से 35 फीसदी विद्यार्थियों ने मल्टीनेशनल कंपनी और 30 फीसदी विद्यार्थियों ने देशज कंपनी में अपनी जगह बनायी है. स्टार्टअप कंपनी की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट में उन्हें शामिल नहीं किया गया था. कैंपस प्लेसमेंट के दौरान एमबीए प्रोग्राम के विद्यार्थियों को 76 कंपनी, एमबीए एचआर के विद्यार्थियों को 33 और एमबीए-बीए के विद्यार्थियों को 28 कंपनी का विकल्प मिला था. इसके अलावा आइआइएम रांची के विद्यार्थियों को 85 कंपनियों ने इंटर्नशिप का अवसर दिया. सत्र 2022-24 में शामिल विद्यार्थियों के लिए 13वां दीक्षांत समारोह शनिवार को शाम 05:30 बजे से आयोजित होगा. इसमें टाटा प्ले लि के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीइओ हरित नागपाल मुख्य अतिथि रहेंगे. समारोह में कुल 383 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. इसमें एमबीए के 213, एमबीए-एचआर के 69, एमबीए-बीए के 41, एग्जीक्यूटिव एमबीए के 52, पीएचडी के पांच और एग्जीक्यूटिव पीएचडी के तीन विद्यार्थी शामिल हैं. इस दौरान विभिन्न संकाय के टॉपर विद्यार्थियों को बीओजी चेयरमेंस मेडल, द डायरेक्टर मेडल और द प्रोग्राम चेयरपर्सन मेडल सह सर्टिफिकेट से सम्मनित किया जायेगा. शुक्रवार को प्री-कॉन्वोकेशन इवेंट का संचालन हुआ. संस्था के निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव ने समारोह में छह विद्यार्थियों को मेरिट-कम-मींस सर्टिफिकेट से नवाजा.
आइआइएम रांची के विद्यार्थियों ने विदेशी कंपनियों पर फोकस किया, 20% सफल
आइआइएम रांची ने सत्र 2022-24 के एमबीए, एमबीए-एचआर और एमबीए-बीए का फाइनल प्लेसमेंट रिकॉर्ड जारी कर दिया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement