19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइजी ने खूंटी के सदर थाना प्रभारी को किया निलंबित

सीआइडी एडीजी सह रांची प्रक्षेत्र के आइजी मनोज कौशिक खूंटी पहुंचे.

रांची/खूंटी़

खूंटी जिले के जमुआदाग में गत सात जनवरी को वेदेल संगा के पड़हा राजा सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या मामले की समीक्षा करने शुक्रवार को सीआइडी एडीजी सह रांची प्रक्षेत्र के आइजी मनोज कौशिक खूंटी पहुंचे. उन्होंने खूंटी एसपी और एसआइटी की टीम से मामले में हो रहे अनुसंधान की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान खूंटी सदर थाना के प्रभारी मोहन कुमार की जांच में लापरवाही पाये जाने के बाद देर शाम आइजी मनोज कौशिक ने उन्हें निलंबित कर दिया. उन्होंने हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया. वहीं एसपी और एसआइटी को अनुसंधान के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर समयबद्ध तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया. सात दिनों बाद श्री कौशिक मामले की फिर से समीक्षा करेंगे.

जिले में स्थिति सामान्य, काम पर लौटे लोग :

गौरतलब हो कि खूंटी के जमुवादाग में पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में आहुत खूंटी जिला बंद के बाद शुक्रवार को जिले में स्थिति सामान्य रही. लोग अपने कामकाज पर लौट गये. वहीं पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. सीआइडी एडीजी सह रांची प्रक्षेत्र के आइजी मनोज कौशिक शुक्रवार को खूंटी जाकर घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं एसपी मनीष टोप्पो से जानकारी ली. उन्होंने सोमा मुंडा के परिजनों से मुलाकात की. उनसे घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. पत्रकारों से बात करते हुए श्री कौशिक ने कहा कि एक रणनीति तैयार कर विशेष जांच टीम बनायी गयी है. मामले की अनुसंधान के बिंदुओं पर और तकनीकी बिंदुओं पर अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया है. पूरा विश्वास है कि इस कांड में शामिल जो लोग हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जांच में जो भी साक्ष्य आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग :

झारखंड आंदोलनकारी एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आहूत बंद के सफल होने पर विभिन्न संगठनों ने जनता के प्रति आभार प्रकट किया. इस संबंध में खूंटी जिला झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय निरीक्षण भवन में प्रेस कांफ्रेंस किया गया. जिसमें कहा कि एकदिवसीय बंद में खूंटी जिला के सभी धर्म, समाज राजनीति और वर्ग से ऊपर उठकर सभी समुदाय के द्वारा एकजुट होकर बंद को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. हत्याकांड को अंजाम देनेवालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने आभार प्रकट किया. मौके पर योगेश वर्मा, फ्रैंकलिन धान, बद्री साहू, सैमुअल संगा, सुलेमान धान सांगा, राजन कुजूर, मनोज गोप, अजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, जीतवाहन बारला, सुमन जन तिरु, महेंद्र खालको, लगनू प्रधान, गोपाल महतो, सूरज गोप सहित अन्य उपस्थित थे.

एसआइटी को दिया सात दिनों का अल्टीमेटम

सात दिन के बाद फिर करेंगे कांड की समीक्षा

फ्लैग ::::::::: सीआइडी एडीजी पहुंचे खूंटी, पड़हा राजा की हत्या मामले में की समीक्षाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel