9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

O Romeo Teaser Out: मोहब्बत की सजा या बदले की आग? टीजर में दिखा शाहिद का खतरनाक अंदाज

O Romeo Teaser Out: O’ Romeo का टीजर शाहिद कपूर के अब तक के सबसे खतरनाक और जुनूनी किरदार की झलक देता है. विशाल भारद्वाज की यह फिल्म प्यार, बदले और हिंसा का अनोखा संगम दिखाती है, जहां सशक्त माहौल दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का वादा करते हैं.

O Romeo Teaser Out: बॉलीवुड में एक बार फिर विशाल भारद्वाज अपनी अलग दुनिया लेकर आए हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘O’ Romeo’ का टीजर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच हलचल मच गई है. टीजर में शाहिद कपूर ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया. गुस्सा, जुनून, हिंसा और प्यार सब कुछ एक साथ टीजर में देखने को मिलता है, जो फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा रहा है.

टीजर रिलीज होते ही बढ़ी फिल्म को लेकर चर्चा

करीब 1 मिनट 35 सेकेंड का यह टीजर फिल्म की कहानी की एक झलक दिखाता है. इसे ‘O’ Romeo की दुनिया की पहली झांकी’ बताया गया है. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर टीजर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

शाहिद कपूर का दमदार और गुस्सैल अवतार

टीजर की शुरुआत एक नाव पर खड़े शाहिद कपूर से होती है, जो गुस्से में ‘छोटू’ को पुकारते नजर आते हैं. काउबॉय हैट, काले कपड़े, भारी गहने और शरीर पर टैटू उनके किरदार को बागी और खतरनाक बनाते हैं. उनके चेहरे के भाव साफ बताते हैं कि फिल्म में उनका किरदार काफी उग्र है.

कई सितारों की झलक

टीजर में नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और ट्रिप्ती डिमरी की भी झलक देखने को मिलती है. सभी कलाकार अपने अलग अंदाज में नजर आते हैं, जिससे कहानी और दिलचस्प लगती है.

प्यार की कहानी की भी झलक

टीजर के अंत में ट्रिप्ती डिमरी की एंट्री होती है. उनके साथ शाहिद कपूर का नरम और भावुक रूप दिखाया गया है, जिससे साफ होता है कि फिल्म में सिर्फ हिंसा नहीं, बल्कि गहरी प्रेम कहानी भी अहम भूमिका निभाएगी.

कब रिलीज होगी फिल्म

‘O’ Romeo’ को विशाल भारद्वाज और रोहन नारूला ने लिखा है और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें: O Romeo First Look Poster: शाहिद कपूर का खून से सना, इंटेंस और जंगली लुक सामने, इस दिन थिएटर्स में आएगी डार्क लव स्टोरी

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel