O Romeo Teaser Out: बॉलीवुड में एक बार फिर विशाल भारद्वाज अपनी अलग दुनिया लेकर आए हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘O’ Romeo’ का टीजर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच हलचल मच गई है. टीजर में शाहिद कपूर ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया. गुस्सा, जुनून, हिंसा और प्यार सब कुछ एक साथ टीजर में देखने को मिलता है, जो फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा रहा है.
टीजर रिलीज होते ही बढ़ी फिल्म को लेकर चर्चा
करीब 1 मिनट 35 सेकेंड का यह टीजर फिल्म की कहानी की एक झलक दिखाता है. इसे ‘O’ Romeo की दुनिया की पहली झांकी’ बताया गया है. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर टीजर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
शाहिद कपूर का दमदार और गुस्सैल अवतार
टीजर की शुरुआत एक नाव पर खड़े शाहिद कपूर से होती है, जो गुस्से में ‘छोटू’ को पुकारते नजर आते हैं. काउबॉय हैट, काले कपड़े, भारी गहने और शरीर पर टैटू उनके किरदार को बागी और खतरनाक बनाते हैं. उनके चेहरे के भाव साफ बताते हैं कि फिल्म में उनका किरदार काफी उग्र है.
कई सितारों की झलक
टीजर में नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और ट्रिप्ती डिमरी की भी झलक देखने को मिलती है. सभी कलाकार अपने अलग अंदाज में नजर आते हैं, जिससे कहानी और दिलचस्प लगती है.
प्यार की कहानी की भी झलक
टीजर के अंत में ट्रिप्ती डिमरी की एंट्री होती है. उनके साथ शाहिद कपूर का नरम और भावुक रूप दिखाया गया है, जिससे साफ होता है कि फिल्म में सिर्फ हिंसा नहीं, बल्कि गहरी प्रेम कहानी भी अहम भूमिका निभाएगी.
कब रिलीज होगी फिल्म
‘O’ Romeo’ को विशाल भारद्वाज और रोहन नारूला ने लिखा है और इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

