वरीय संवाददाता, रांची. धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो बालसिरिंग रोड में गरसूल बांध के पास मिले दो अज्ञात शवों की पहचान मंगलवार को मृतकों के परिजनों द्वारा कर ली गयी है. दोनों खूंटी सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडरा पंचायत के चामडीह गांव के रहनेवाले थे और रिश्ते में चचेरे भाई थे. विभागीय सूत्रों के अनुसार एक की पहचान 18 वर्षीय खुदी मुंडा (पिता : अमर सिंह मुंडा) और दूसरे की 16 वर्षीय लुका मुंडा (पिता : खुदिया मुंडा) के रूप में की गयी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार को खुदी मुंडा और लुका मुंडा अपने बड़े चाचा के आकस्मिक निधन की सूचना रिश्तेदारों को देने के लिए केटीएम ड्यूक स्कूटी से किनू टोली और हुटार सहित अन्य गांवों के लिए निकले थे. लेकिन दोनों शनिवार शाम तक घर नहीं लौटे. फिर परिजनों ने दोनों की खोजबीन शुरू की, लेकिन इनका कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान सोशल मीडिया पर सोमवार को हुए वायरल फोटो देखने के बाद संदेह के आधार पर परिजन खूंटी से धुर्वा थाना पहुंचे. इसके बाद पुलिस के साथ रिम्स जाकर परिजनों ने दोनों की पहचान खुदी मुंडा और लुका मुंडा के रूप में की. इस दोहरे हत्याकांड से परिजन सदमे में हैं. उधर, हत्या क्यों और किसने की, यह अभी भी पहेली बनी हुई है. समाचार लिखे जाने तक युवकों की स्कूटी और मोबाइल बरामद नहीं हो पाया है. उधर, पुलिस ने दोनों शवों को रिम्स में परिजनों के हवाले कर दिया. परिजन दाह संस्कार करने के लिए शव लेकर गांव चले गये. वहीं परिजनों से जानकारी लेने के बाद धुर्वा पुलिस लूटपाट, प्रेम-प्रसंग और पुराने विवाद के बिंदु पर जांच करने में जुट गयी है. हालांकि इस मामले में धुर्वा थाना और रांची पुलिस के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी. लेकिन संपर्क नहीं हो सका. दोहरे हत्याकांड में धुर्वा थाना प्रभारी ने कराई थी प्राथमिकी : इस संबंध में धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कहा है कि 11 मई को सिठियो स्थित गरसूल बांध के पास दो अज्ञात व्यक्तियों का शव आसपास कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था. थेथर के पेड़ के पास एक 21 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा था. गर्दन कटी हुई थी. शरीर पर उजला रंग का शर्ट एवं हल्का ब्लू रंग का जींस था. पास में ही एक ही पैर का उजला चप्पल मिला. गवाहों की उपस्थिति में उसका पॉकेट चेक करने पर बांये पॉकेट से एक कंडोम मिला. तलाशी के दौरान वहां से 80 मीटर की दूरी पर बांध के मेड़ के आगे चकौंधी के पेड़ के पास एक और उजला रंग का चप्पल मिला. वहीं पर घास में ही खून का निशान भी मिला. इसी क्रम में पहले शव से 70 मीटर की दूरी पर थेथर पेड़ में दांये करवट पानी में लेटा हुआ एक और अज्ञात शव देखा गया. जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष था. इसके शरीर पर पीले रंग का छिटदार शर्ट, बांयें हाथ में ग्लब्स पहना हुआ मिला. दोनों का शव स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. दूसरे शव की गर्दन को भी नुकीले हथियार से काटा गया था. वहीं गर्दन के पीछे भी गंभीर चोट के निशान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है