14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : इक्फाई विवि का दीक्षांत समारोह आज, नौ विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

इक्फाई विवि का पांचवां दीक्षांत समारोह 21 मार्च को मनाया जायेगा. समारोह स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड ऑडिटोरियम, जुपमी बिल्डिंग में होगा.

रांची. इक्फाई विवि का पांचवां दीक्षांत समारोह 21 मार्च को मनाया जायेगा. समारोह स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड ऑडिटोरियम, जुपमी बिल्डिंग में होगा. मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव होंगे. समारोह शाम 4.30 बजे शुरू होगा. कुलपति डॉ कर्नल रंजीत सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों के बताया कि दीक्षांत समारोह में 231 डिग्रियां बांटी जायेंगी. साथ ही नौ गोल्ड व नौ सिल्वर मेडल दिये जायेंगे. 15 पीएचडी डिग्रियां भी बांटी जायेंगी.

सभी सिलेबस को अपडेट करने की तैयारी

कर्नल डॉ सिंह ने कहा कि विवि अब सभी सिलेबस को अपडेट करने की तैयारी में है. ज्ञान और कौशल का मिश्रण भी किये जायेंगे. विद्यार्थयों का व्यक्तित्व विकास भी होगा. कुलपति ने बताया कि कई नये कोर्स भी जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक वर्षीय एलएलएम व एमसीए की पढ़ाई भी होगी. अंडर ग्रेजुएट स्तर पर इकोनॉमिक्स व बीकॉम के अलावा जॉब ओरिएंटेड कोर्स भी शामिल किये जायेंगे.

गेट-2025 : बीआइटी मेसरा के चिन्मय को बायोटेक्नोलॉजी में एआइआर-3

बीआइटी मेसरा के छात्र चिन्मय पटाडे ने गेट-2025 में बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी विषय में ऑल इंडिया रैंक-3 प्राप्त किया है. बीआइटी मेसरा में बायो इंजीनियरिंग व बायो टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में चौथे वर्ष के छात्र हैं. उन्होंने कहा कि गेट परीक्षा के लिए कॉलेज की पढ़ाई काफी मददगार रही. साथ ही ऑनलाइन कोचिंग से भी मदद मिली. वे गेट के लिए छह से आठ घंटे तक पढ़ाई करते थे. अब एमटेक करने का लक्ष्य है. पिता अजीत पटाडे शिक्षक व लीना पटाडे ट्यूशन पढ़ाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel