11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : हर रियल इस्टेट परियोजना के लिए अलग खाता रखना जरूरी : सीए प्रमोद जैन

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा और संस्थान की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में दो दिवसीय रियल इस्टेट मेगा कॉन्क्लेव करमटोली स्थित सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में शुरू हुआ.

रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा और संस्थान की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के तत्वावधान में दो दिवसीय रियल इस्टेट मेगा कॉन्क्लेव करमटोली स्थित सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में शुरू हुआ. नयी दिल्ली के वरिष्ठ विशेषज्ञ सीए प्रमोद जैन ने रियल इस्टेट क्षेत्र में लेखा और लेखा परीक्षा से संबंधित अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर रियल इस्टेट परियोजना के लिए अलग खाता रखना अनिवार्य है. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को यह सुनिश्चित करना होता है कि फंड का उपयोग सिर्फ निर्माण कार्य और भूमि लागत में हो. ऑडिटर की निष्पक्षता और ईमानदारी ग्राहकों की सुरक्षा और परियोजना की सफलता के लिए जरूरी है.

अपने कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखें सीए

प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष सीए मंगेश पी. किनरे ने कहा कि कोड ऑफ एथिक्स चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पेशेवर आचरण के लिए नियमों का समूह है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सीए अपने कार्य में नैतिकता और पारदर्शिता बनाये रखें. मुंबई के वरिष्ठ अधिवक्ता और विशेषज्ञ भरत रायचंदानी ने कहा कि जीएसटी इनपुट एक बिल्डर को तभी मिलेगा, जब उसका प्रोजेक्ट बेचने के लिए हो. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका सिर्फ बहीखातों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि परियोजना की वित्तीय ईमानदारी सुनिश्चित करने तक है. कॉन्क्लेव के डायरेक्टर और सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए ज्ञानचंद्र मिश्रा ने कहा कि यह कॉन्क्लेव रांची और आसपास के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

सीए की भूमिका नीति निर्धारण में अहम

रांची शाखा के चेयरमैन सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि यह मेगा कॉन्क्लेव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयारी का मंच है. सीए की भूमिका अब केवल लेखा तक सीमित नहीं, बल्कि नीति निर्धारण और नियंत्रण में भी अहम है. विषय प्रवेश रांची शाखा की सीपीइ कमेटी के अध्यक्ष सीए हरेंद्र भारती और संचालन सीए हर्ष अग्रवाल और सीए नंदिनी अग्रवाल ने किया. तकनीकी सत्र की अध्यक्षता रांची शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए राज कुमार और सीए सुमित अग्रवाल ने की. दूसरे दिन रेरा और झरेरा के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर और डेवलपर्स के मामले में गृह संपत्ति के अंतर्गत मानी गयी आय आदि पर चर्चा होगी. आयोजन में सीए अनीश जैन, सीए भुवनेश ठाकुर, सीए निशांत मोदी, सीए गौरव मुंजाल और सीए सुभाष गोयल अहम सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel