रांची : किशोरगंज निवासी कनक गुप्ता मैट्रिक रिजल्ट के स्टेट टॉपर सूची में छठा और जिला टॉपर सूची में द्वितीय स्थान हासिल करने में सफल रही है़ कनक कहती है कि टॉपर लिस्ट में शामिल होना उनके जीवन की पहली बड़ी सफलता है. इसे आगे भी जारी रखूंगी.
पिता अनिल कुमार गुप्ता वर्षों से हमारी पढ़ाई के लिए कष्ट कर रहे हैं. पहले कर्बला चौक पर पान गुमटी चलाते थे. एक्सिडेंट के बाद दुकान को किराये पर दे दिये़ परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी बेहतर नहीं है, फिर भी दोनों बहन का मनोबल बढ़ाते हैं.
कनक ने कहा कि जीवन में आइएएस अधिकारी बनना उनका सपना है, ताकि पिता के सपने पूरे कर सकूं. इसके लिए इंटर की पढ़ाई आर्ट्स विषय के साथ पूरी करूंगी.
Post by : Pritish Sahay