11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉपर्स का सम्मान: सीएम हेमंत सोरेन ने छात्रों को दिये स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल और 3 लाख रुपये

Jharkhand News: झारखंड के टॉपर्स को आज प्रोजेक्ट भवन में आयोजित मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक-इंटर के तीनों संकायों के टॉपरों को स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल और 3 लाख रुपये का चेक दिया. साथ ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के वर्ष 2025 के मैट्रिक-इंटर के तीनों संकायों के टॉपरों को सम्मानित किया. टॉपर्स को सम्मानित करते हुए Suzuki की 125 CC की स्कूटी (Scooty), लैपटॉप(Laptop), मोबाइल और 3 लाख रुपये का चेक दिया गया. जैक बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के टॉपरों को भी सम्मानित किया गया.

शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

Image 15
शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

इस समारोह में नव नियुक्त पीजीटी शिक्षकों, सहायक आचार्य (गणित व विज्ञान) और लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र भी दिये गये. सम्मान समारोह में सीएम हेमंत सोरेन समेत वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्यसभा सांसद महुआ माझी और श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव मौजूद रहे.

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में छात्राओं को भी मिलेगी शिक्षा

Image 13
छात्रों को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन

इस सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हम हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. बच्चों को आर्थिक सहायता के साथ ही समय की जरुरत के अनुसार लैपटॉप और मोबाइल फोन दिया जा रहा है. अपने संबोधन में सीएम ने आज एक बड़ी घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक नेतरहाट आवासीय विद्यालय में अब केवल छात्र ही नहीं बल्कि छात्राएं भी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी.

स्कॉलरशिप में करोड़ों रुपये खर्च करती है सरकार

सीएम ने बताया कि झारखंड ऐसा पहला राज्य है जो बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है. इस स्कॉलरशिप में राज्य करोड़ों रुपये खर्च करती है. उन्होंने कहा कि अगर छात्र सफलता की ओर एक कदम चलेंगे, तो हम उन्हें दस कदम चलने के लिए सहयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें

सनकी प्रेमी बना हत्यारा! प्रेमिका के घर घुस अंधाधुन सबको मारा, मां-बाप की मौत, बहनें घायल

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, शिबू सोरेन आवास और छात्रवृत्ति योजना पर आ सकता है बड़ा फैसला

Video : झारखंड की इन जुनूनी नर्सों को देखिए, सैल्यूट किए बिना नहीं रह पाएंगे आप

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel