रांची. हरियाणा संघ के सान्निध्य में होली मिलन समारोह का आयोजन बंशीधर अडूकिया लेन स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण भवन के सभागार में हुआ. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. संघ की ओर से मंत्री विनोद जैन ने अंग वस्त्र भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया. आयोजन के संयोजक कमल शर्मा व राहुल शर्मा ने सभी अतिथियों को अबीर और गुलाल का टीका लगाकर होली की बधाई दी.
होली भाईचारे को बनाये रखने में सहायक है
मौके पर मुख्य अतिथि रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार थे. संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा और मंत्री विनोद जैन ने कहा कि होली आपस के प्रेम भाईचारे को बनाये रखने में सहायक है. संचालन उप मंत्री प्रमोद सारस्वत ने किया. मौके पर कमल शर्मा, अनिल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, श्याम सुंदर गोयनका, सुभाष पिलानिया, महेंद्र वर्मा, रतन शर्मा, किशन शर्मा, रवि शर्मा, सोमनाथ शर्मा, श्याम सुंदर गोयल, प्रभाष गोयल, राज कौशिक, संजीव विजयवर्गीय, सुरेश चंद्र पोद्दार, ललित पोद्दार, बसंत मित्तल, मनोज बजाज, पवन शर्मा, मनोज चौधरी, रमन बोड़ा, प्रमोद अग्रवाल और अनिल अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है