31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2025: होली में हुड़दंग करना पड़ेगा महंगा, माहौल बिगाड़नेवालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

Holi 2025: होली में हुड़दंग करना लोगों को महंगा पड़ेगा. पुलिस माहौल बिगाड़नेवालों से सख्ती से निपटेगी. झारखंड में होली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.

Holi 2025: रांची-झारखंड में होली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. होली में हुड़दंग करनेवालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. माहौल बिगाड़नेवालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

अश्लील गाने बजानेवालों पर भी पुलिस की नजर


होली के त्योहार में हुड़दंग करनेवालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. शराब पीकर दूसरों को परेशान करने के साथ डीजे बजाने और अश्लील गाने बजाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी. धनबाद थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं.

माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस


थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने सभी से रंगों का त्योहार होली सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने बैठक में शामिल सभी लोगों से हुड़दंग करने वालों की सूचना पुलिस को मुहैया कराने का आग्रह किया.

होली के दौरान हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर


झारखंड की उपराजधानी दुमका में होली और रमजान के पवित्र माह को देखते हुए नगर थाना में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद और अंचलाधिकारी अमर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में सौहार्द और शांतिपूर्वक होली पर्व को मनाने को लेकर चर्चा हुई.

चौक-चौराहों पर रहेगी पुलिस


नगर थाना प्रभारी ने कहा कि होली भाईचारा और शांति का संदेश देता है. इसलिए यह पर्व लोग सौहार्द्र से मनाएं. उन्होंने यह भी कहा कि होली के दिन शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी.

पुलिस गश्ती बढ़ायी जाएगी


अंचलाधिकारी ने कहा कि होली और रमजान एक साथ होने के कारण पुलिस गश्ती बढ़ायी जाएगी. मजिस्ट्रेट की संख्या भी बढ़ायी जाएगी और हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही विधि-व्यवस्था को कायम रखा जाएगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें