13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसीसी हाई स्कूल खलारी में हिंदी दिवस मना

एसीसी हाई स्कूल खलारी में हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया.

खलारी. एसीसी हाई स्कूल खलारी में हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी, उप प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय और रवि गिरि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें हिंदी भाषा के महत्व और उसके प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने अपने संबोधन में हिंदी को देश की एकता का प्रतीक बताते हुए दैनिक जीवन में इसके अधिकाधिक प्रयोग का आग्रह किया. वहीं प्रशासक जामवंत सिंह ने कहा कि “हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और संस्कारों का प्रतिबिंब है. उप प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी पहचान है और इसे गर्व के साथ अपनाना चाहिए. उन्होंने छात्रों को हिंदी साहित्य और संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, भाषण और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर हिंदी के उद्भव, विकास और इसकी वर्तमान प्रासंगिकता को बखूबी दर्शाया. वहीं छोटी बच्चियों की प्रस्तुतियों ने सभी को विशेष रूप से आकर्षित किया. इस दौरान हिंदी शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा करते हुए छात्रों को हिंदी साहित्य पढ़ने और रचनात्मक लेखन की ओर प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में अर्चना उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. यह आयोजन न केवल हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करने वाला रहा, बल्कि छात्रों में राष्ट्रभाषा के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हुआ.

छात्र-छात्राओं ने कविता, भाषण और नृत्य प्रस्तुत कर हिंदी भाषा के महत्व पर डाला प्रकाश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel