27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खतियानी जोहार यात्रा के दौरान CM हेमंत ने 1932 मुद्दे पर BJP को घेरा, विपक्ष को दिया झारखंड विरोधी करार

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 20 साल राज करनेवाले षड्यंत्रकारियों ने लोगों का सिर्फ शोषण किया. झारखंड राज्य अलग हुए 20 साल से भी अधिक हो गया है. इसमें 15 से 16 साल भाजपा ने शासन किया. उस सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ‘खतियानी जोहार यात्रा’ सोमवार को गुमला में शुरू हुई. यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार 1985 बिल लेकर आयी थी, ओबीसी आरक्षण को इन्होंने 14% प्रतिशत किया था. हमने 1932 खतियान विधेयक व ओबीसी को 27% आरक्षण विधेयक विधानसभा से पारित कराया, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. यही सब देख झारखंड विरोधी विपक्ष परेशान है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारे वीर क्रांतिकारी, आदिवासी-मूलवासी अपने हक की लड़ाई लड़ते थे, राज्य की मांग करते थे, तो कहते थे ‘कैसे लेंगे झारखंड, लड़ के लेंगे झारखंड’. हमें अथक संघर्ष के बाद अपना राज्य मिला. मगर 20 साल राज करनेवाले षड्यंत्रकारियों ने लोगों का सिर्फ शोषण किया. सीएम ने कहा कि झारखंड राज्य अलग हुए 20 साल से भी अधिक हो गया है.

इसमें 15 से 16 साल भाजपा ने शासन किया. उस सरकार ने राज्य को खोखला कर दिया. पांच, 10, 15, 20 साल से लोग अपने अधिकारों के लिए ब्लॉक आॅफिस का चक्कर लगाते-लगाते थक जाते थे. हमने इस व्यवस्था को बदला. लोगों के द्वार पर शासन-प्रशासन को भेजा.

45% बच्चे कुपोषित :

सीएम ने कहा कि अब देखा जा रहा है कि राज्य में जितने भी बच्चे जन्म ले रहे हैं, उसमें 45% बच्चे कुपोषित मिल रहे हैं. राज्य की 50% महिलाएं खून की कमी से ग्रसित हैं. इसके निदान के लिए पूर्वजों की परंपरा को अपनायें. केला, पपीता समेत अन्य फलों व हरी साग-सब्जियों की खेती करें.

नशापान के लिए रैकेट काम कर रहा है

सीएम ने लोगों से हड़िया-दारू की बिक्री बंद करने और खेती-बारी व पशुपालन करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि इस राज्य में लोगों का नशापान कराने के लिए एक बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है. यहां के आदिवासी व मूलवासियों को हड़िया-दारू में डुबोना चाहते हैं. सिर में हड़िया-दारू लेकर बेचने जाने से बेहतर है कि सिर पर योजनाओं की गठरी लेकर चलें.

महंगाई भाजपा की देन

सीएम ने कहा कि पहले पेट्रोल 40-50 रुपये लीटर मिलता था, अब 100 रुपये लीटर मिल रहा है. पहले दाल 90 रुपये प्रति किलो मिलती थी, अब 150-200 रुपये प्रति किलो मिल रही है. गैस सिलिंडर का दाम भी 300-400 रुपये से बढ़कर 1100 रुपये हो गया है. ट्रेन में टिकट भी महंगा हो गया है. कई चीजें महंगी हो गयी हैं. यह भाजपा सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आपके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क, रोजगार पर फोकस कर काम कर रहे हैं. मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक भूषण तिर्की, विधायक जिग्गा सुसारन होरो सहित कई बड़े नेता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें