10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हेमंत सोरेन जहां भी हैं सुरक्षित हैं’, जेएमएम ने कहा- हमारे संपर्क में झारखंड के मुख्यमंत्री

कांग्रेस, झामुमो व माले के विधायक थे. बैठक में इडी की कार्रवाई पर चर्चा हुई. झामुमो की ओर से कहा गया कि सीएम जहां भी है सुरक्षित हैं और उनके संपर्क में हैं. 31 जनवरी को मुख्यमंत्री इडी के सवालों का जवाब देंगे.

रांची : दिल्ली में इडी की कार्रवाई के बाद सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को रांची में जुटने का आह्वान मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से किया गया था. इसके बाद दोपहर से ही झामुमो व घटक दलों के विधायक जुटने लगे. शाम होते-होते करीब 35 विधायक सीएम आवास में थे. इसमें कांग्रेस, झामुमो व माले के विधायक थे. बैठक में इडी की कार्रवाई पर चर्चा हुई. झामुमो की ओर से कहा गया कि सीएम जहां भी है सुरक्षित हैं और उनके संपर्क में हैं.

31 जनवरी को मुख्यमंत्री इडी के सवालों का जवाब देंगे. विधायकों को मंगलवार को भी सीएम आवास आने का आमंत्रण दिया गया है. बैठक में मंत्री आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, चंपई सोरेन,जोबा मांझी समेत अन्य उपस्थित थे . झामुमो पार्टी की ओर से महासचिव विनोद पांडेय तथा सुप्रियो भट्टाचार्य भी उपस्थित थे.

Also Read: गणतंत्र दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया युवा शक्ति का आह्वान, कहा- बेरोजगारी खत्म करना हमारी सरकार का संकल्प
सीएम आज आयेंगे सामने

बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि सीएम लापता हैं, यह गलत बात है. मंगलवार को वह आप लोगों के सामने आ जायेंगे. अंबा ने इडी की कार्रवाई की आलोचना की और कहा कि देश में विपक्ष के लोगों पर ही जानबूझकर कार्रवाई की जा रही है.

हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ राजनीति से प्रेरित

झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर सोमवार को रात में रांची पहुंचे. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मीर ने कहा कि इडी की टीम हिंदुस्तान के हर शहर में है. इडी का मुख्यालय दिल्ली में है, इसलिए इडी की टीम झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास गयी. इसमें कोई भी नयी बात नहीं है. जहां तक मामला था 31 को सीएम से पूछताछ करने का, वो तो पहले से तय था, लेकिन इससे पहले इडी को सीएम के आवास में जाना ये राजनीति से प्रेरित है. राहुल गांधी की झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राज्य की जनता तैयार है. मणिपुर से जो यात्रा शुरू हुई व जहां-जहां यात्रा अभी तक गयी है, वहां जबरदस्त लोगों का समर्थन मिल रहा है. झारखंड आते-आते राहुल की यात्रा में लाखों लोग शामिल होंगे, साथ ही उन्होंने बिहार की राजनीति पर कहा कि बिहार की जनता बहुत समझदार है. चुनाव में जनता सब जवाब दे देगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel