रांची. एसबीआइ हटिया स्थित एचइसी के केंद्रीय परिवहन विभाग को बंद कर दिया गया है. वहां कार्यरत सभी आठ कर्मियों का तबादला एफएफपी में किया गया है. इसको लेकर प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि प्लांटों में सामग्री की आवाजाही के संचालन और समन्वय पर बेहतर नियंत्रण रखने के लिए केंद्रीय परिवहन विभाग का नियंत्रण एफएफपी के परिवहन विभाग को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है.
खराब वाहन रखे हुए हैं
बताया गया कि एसबीआइ हटिया शाखा के पास टाउनशिप में स्थित परिसर में ईंधन भंडारण सहित सभी संपत्तियों को एफएफपी को सौंप दी जायेगी. वहीं, केंद्रीय परिवहन विभाग के कर्मियों को एफएफपी के परिवहन विभाग में स्थानांतरित किया गया है. सभी कर्मी वरिष्ठ प्रबंधक लोकाे, एफएफपी को रिपोर्ट करेंगे. जिन लोगों का तबादला किया गया है, उसमें राजकुमार तिवारी, डीके तिर्की, एस मुखर्जी, दिलजंग गुरूंग, कृष्णा महली, विष्णुदेव प्रसाद, रोयलन आइंड व शिबू मुंडा शामिल हैं. मालूम हो कि एसबीआइ, हटिया स्थित केंद्रीय परिवहन विभाग में वर्षों से खराब पड़े वाहन, लाखों रुपये की खराब बैटरी व जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रयोग की गयी कार सहित लाखों रुपये के पुराने लोहे रखे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

