रांची. एचइसी को भेल से जल्द ही बड़ा कार्यादेश मिलने की संभावना है. इसकी जानकारी पिछले दिनों सीएमडी केएस मूर्ति ने अधिकारियों को दी थी. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि भेल से एचइसी को करीब 20 क्रेन का कार्यादेश मिलना है. यह करीब 220 करोड़ रुपये का होगा.भेल एचइसी को कच्चे माल की आपूर्ति और कार्यशील पूंजी भी मुहैया करायेगा. अधिकारी ने यह भी बताया कि भेल के पास क्रेन का बड़ा ऑर्डर है. वहीं, एचइसी को विभिन्न श्रेणी के क्रेन बनाने का महारत हासिल है. एचइसी ने अभी तक विभिन्न क्षमता के 550 से अधिक क्रेन का डिस्पैच किया है. अगर भेल से क्रेन का कार्यादेश मिलता है, तो एचइसी एक बार फिर पटरी पर आ जायेगा. मालूम हो कि कार्यशील पूंजी के अभाव में एचइसी में लगभग सात माह से उत्पादन ठप पड़ा हुआ है. कर्मी पिछले 74 दिनों से आंदोलनरत हैं.
लेटेस्ट वीडियो
एचइसी को भेल से मिलेगा 20 क्रेन बनाने का कार्यादेश
भेल एचइसी को कच्चे माल की आपूर्ति करेगा और कार्यशील पूंजी भी देगा.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
