Heavy Rain Alert Jharkhand : राजधानी रांची समेत कई जगहों पर बीते कुछ दिनों से गर्मी सितम ढा रही है. लेकिन, अब झारखंड वासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. कल 16 जून से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 16 जून से 20 जून तक कई जगहों पर झमाझम बारिश होने वाली है. इसे लेकर कहीं येलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
16 और 17 जून को रांची में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार कल 16 जून को राजधानी रांची समेत लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश होगी. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं 17 जून को लातेहार, लोहरदगा, रांची और पश्चिमी सिंहभूम के लिए येलो अलर्ट, जबकि खूंटी, गुमला और सिमडेगा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
18 जून से इन इलाकों में दिखेगा असर
18 जून को पलामू , चतरा, लातेहार, धनबाद, जामताड़ा और दोघर के लिए येलो अलर्ट, जबकि हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह और बोकारो के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 19 और 20 जून को मौसम थोड़ा सामान्य हो सकता है. इस दौरान कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर और दुमका के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य हिस्सों में भी इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें
Father’s Day Special : जब पापा ने कहा, तो लंदन छोड़ गांव लौटे कुणाल षाड़ंगी, थामी राजनीति की कमान
झारखंड में मछली पालन को मिल रही नयी दिशा, इस योजना के जरिये बढ़ रही किसानों की आय