26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी का असर : स्कूल ने टाइमिंग में किया बदलाव, सुबह 6 से 9:30 बजे तक होगी पढ़ाई, फिर ऑनलाइन क्लास

HEAT WAVE Effect|School Timing in Jharkhand|झारखंड में भीषण गर्मी क बीच स्कूलों के समय बदलने लगे हैं. सरला बिरला स्कूल में 6 से 9:30 तक फिजिकल कक्षाएं चलेंगी.

School Timing in Jharkhand: झारखंड में भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद स्कूलों के समय में बदलाव शुरू हो गया है. रांची के महिलौंग स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने अपने स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए एक नोटिस जारी किया है.

स्कूल टाइम में सरला बिरला ने किया बदलाव

स्कूल ने अपने नोटिस में कहा है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला किया है. स्कूल की नई टाइमिंग 23 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी. नई टाइमिंग अगले आदेश तक जारी रहेगी. स्कूल ने जो टाइमिंग जारी की है, उसमें कहा है कि छठी कक्षा से बारहवीं तक के बच्चों के लिए फिजिकल ऑर वर्चुअल दोनों कक्षाएं चलेंगी.

सुबह 6 से 9:30 बजे तक स्कूल में होगी पढ़ाई

स्कूल के नोटिस के मुताबिक, सुबह में 6 बजे से 9:30 बजे तक स्कूल में कक्षाएं चलेंगी. 9:30 बजे बच्चों को छुट्टी दे दी जाएगी. सुबह में स्कूल की कक्षाएं शुरू होने से 35 मिनट पहले बस चलेगी, जबकि कक्षाएं खत्म होने के बाद 3 घंटे 15 मिनट में बसें बच्चों को उनके घर तक छोड़कर लौट आएंगी.

23 अप्रैल से वर्चुअल मोड में भी सरला बिरला में होगी पढ़ाई

स्टूडेंट्स से कहा गया है कि 23 अप्रैल 2024 से अगले आदेश तक वर्चुअल मोड में क्लास की जानकारी क्लास टीचर बच्चों के साथ शेयर करेंगे. बता दें कि 20 अप्रैल को ही सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया था. इसमें कहा गया था कि केजी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक और उससे ऊपर की कक्षाएं 12 बजे तक ही चलेंगी.

HEAT WAVE की वजह से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश

झारखंड में HEAT WAVE की वजह से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया गया है. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कहा था कि झारखंड में गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है. सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त और प्राइवेट सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा.

Also Read : झारखंड के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, 22 अप्रैल से केजी से आठवीं की कक्षाएं सुबह सात बजे से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें