16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश से आया कॉल

Irfan Ansari: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. कल रविवार की रात मंत्री को उत्तर प्रदेश से एक धमकी भरा कॉल आया. युवक ने मंत्री से कहा "तुम बस इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे". मंत्री को दोबारा जान से मारने की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है.

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. कल रविवार की देर रात मंत्री को अज्ञात नंबर 700….247 से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने मंत्री को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की खुली धमकी दी. युवक ने कहा- “तुम बस इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे”.

उत्तर प्रदेश से आया कॉल

मंत्री ने बताया कि कॉल उत्तर प्रदेश से आया था. सिम कार्ड नैना सिंह नाम से रजिस्टर्ड है. इस धमकी भरे फोन के बाद मंत्री ने तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करवायी. मंत्री को दोबारा जान से मारने की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है.

मैं डरने वाला नहीं हूं- इरफान अंसारी

जान से मारने की धमकी मिलने पर मंत्री ने कहा कि लगातार मिल रही इस तरह की धमकियों से मैं जरा भी डरने वाला नहीं हूं. न कोई मुझे जनता से दूर कर सकता है और न ही मेरी आवाज दबा सकता है. उन्होंने बताया कि “बीती रात उत्तर प्रदेश से आए एक कॉल पर मुझे साफ शब्दों में कहा गया कि “जिस तरह वहां मुसलमानों का सफाया कर दिया, उसी तरह अब झारखंड की बारी है और तुम्हें भी मिटा देंगे”.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मंत्री ने कहा “आज स्वास्थ्य विभाग में जो व्यापक सुधार दिख रहा है, वह मेरे काम का नतीजा है. यह काम भाजपा वालों को पच नहीं रहा, लेकिन सच यही है कि मैं काम करता आया हूं और काम करता रहूंगा.” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग दिन-रात मेरे पीछे पड़े रहते हैं, क्योंकि मैं एक मुसलमान मंत्री हूं और ईमानदारी से काम करता हूं.”

कई बार मिल चुकी है धमकी

मालूम हो इससे पूर्व भी कई बार मंत्री इरफान अंसारी को जान मारने की धमकी मिल चुकी है. हाल में ही गिरिडीह के एक युवक ने मंत्री को जान मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इधर स्वास्थ्य मंत्री को एक बार फिर धमकी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस कॉल करने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें

Chandra Grahan PHOTOS: देखिए रांची में कैसा दिखा चंद्र ग्रहण, बेहद अद्भुत था नजारा

गुवा गोलीकांड के 45 साल: आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने जायेंगे सीएम हेमंत सोरेन, शहीदों के परिवार से करेंगे मुलाकात

Crime News: रांची में अंधाधुंध गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel