महिलौंग में स्वास्थ्य सह मोतियाबिंद जांच शिविर
24 Jan, 2026 10:05 pm
विज्ञापन

उषा मार्टिन फाउंडेशन एवं शालिनी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सह मोतियाबिंद जांच कैंप लगाया
विज्ञापन
अनगड़ा.
महिलौंग में शनिवार को उषा मार्टिन फाउंडेशन एवं शालिनी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सह मोतियाबिंद जांच कैंप लगाया गया. मरीजों को जांच कर दवा दी गयी. शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बुनियादी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. शिविर में रक्तचाप मापन, नेत्र जांच सह मोतियाबिंद जांच, महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष चिकित्सा सेवाएं दी गयी. कहा कि अभी प्रतिदिन गांवों में शिविर लगाकर व मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर अस्पताल में ऑपरेशन 27 जनवरी से किया जायेगा. शालिनी अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षित प्रसव सुविधा, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, नेत्र जांच सहित मोतियाबिंद ऑपरेशन की समुचित व आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध है. मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको पद्धति से किया जाता है. शिशिर भगत ने कहा की अस्पताल में प्रतिवर्ष हजारों मरीजों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाता है. चालू वर्ष में भी लगभग 1000 मरीजों के ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




