रांची. हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 218वां सालाना उर्स गुरुवार से शुरू हो रहा है. यह उर्स 15 सितंबर तक चलेगा. उर्स मैदान में मेला व झूला के अलावा मीना बाजार से लेकर खाने-पीने के स्टॉल आदि लगाये गये हैं. इसके सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, जैनुल आबेदीन, रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, जुल्फिकार अली भुट्टो, सादिक और निवर्तमान पार्षद नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य लगे हुए हैं. 11 सितंबर को शाही संदल व चादरपोशी शाम 4:30 बजे से होगी. इससे पूर्व सुबह 8:00 बजे परचम कुशाई होगी. इसके बाद नमाज जोहर से लंगरखानी होगी. दोपहर 3:30 सदर अयूब गद्दी के ग्वालाटोली स्थित आवास से शाही संदल व चादर निकाली जायेगी. दोपहर 2:00 बजे से कौशर जानी व शहंशाह ब्रदर्स की ओर से कव्वाली पेश की जायेगी. इसके बाद विभिन्न रस्म अदा करने के बाद चादरपोशी की जायेगी. सबकी खुशहाली के लिए दुआ की जायेगी. सबसे पहली चादरपोशी राज्यपाल की ओर से होगी. इसके बाद इस्लामिक क्विज, नात होगा. 12 सितंबर : रात 9:00 बजे से जलसा होगा. इसके अलावा कौशर जानी, कलाम नाजा, बड़े नवाब वारशी, आरिफ नवाज, जबीउल्लाह, शहंशाह ब्रदर्स के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा. 13 सितंबर : रात 8:30 बजे से खानकाही कव्वाली का मुकाबला होगा. 14 सितंबर : रात 9:00 बजे के बाद मुंबई के कव्वाल अजीम नाजा व जुनैद सुल्तान के बीच कव्वाली का मुकाबला मुख्य स्टेज पर होगा. दोपहर 3:30 बजे महासचिव जावेद अनवर के आवास से शाही संदल व चादर निकलेगी, जो डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए मजार शरीफ पहुंचेगी. इसके बाद विभिन्न रस्म की अदायगी कर चादरपोशी की जायेगी. 15 सितंबर : कुल व फातिहा खानी और मिलाद शरीफ बाद नमाज फजर होगी. दोपहर 2:00 बजे से लंगर-ए-आम, तिलावते पंच सूरह सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. रात 9:00 बजे से कव्वाली का मुकाबला शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

