36.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Hatiya Vidhan Sabha: हटिया विधानसभा में बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल की जमीन मजबूत, फिर भी आधा दर्जन से अधिक दावेदार

Hatiya Vidhan Sabha: रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल की जमीन मजबूत है. वे पिछले 12 वर्षों से इस सीट से विधायक हैं. विधानसभा चुनाव 2024 में यहां से आधा दर्जन से अधिक दावेदार हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hatiya Vidhan Sabha: रांची- हटिया विधानसभा सीट को विधायक नवीन जायसवाल ने सेफ सीट बनाया है. ऐसे में इस बार भी पार्टी में उनकी मजबूत दावेदारी है. हालांकि इस सीट पर भाजपा के दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने टिकट की दावेदारी की है. पिछले दिनों हुई रायशुमारी में पार्टी के लगभग एक दर्जन लोगों की ओर से दावेदारी की बात सामने आयी है. इसमें पहले भी नवीन जायसवाल के खिलाफ चुनाव लड़नेवाले भी शामिल हैं. प्रमुख दावेदारों में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुबोध सिंह गुड्डू, मृत्युंजय शर्मा, पूर्व प्रत्याशी सीमा शर्मा, शशिभूषण भगत, शशांक राज, विनय जायसवाल, पूर्व प्रत्याशी शोभा यादव, अंत्योदय पत्रिका के संयोजक व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविनाथ किशोर आदि भी शामिल हैं.

ये इस सीट से आजमा चुकी हैं किस्मत

हटिया सीट पर नवीन जायसवाल के खिलाफ सीमा शर्मा व शोभा यादव चुनाव में उतर चुकी हैं, लेकिन जीत नहीं दर्ज कर पायीं. इस बार भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, प्रदेश प्रभारी विनय जायसवाल ने भी जोर लगाया है. इनके अलावा भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुबोध सिंह गुड्डू, चुनाव प्रबंधन के काम का दायित्व संभालने वाले मृत्युजंय शर्मा, भाजपा ग्रामीण जिला में पदाधिकारी रहे शशि भूषण भगत ने भी मजबूत रूप से दावेदारी पेश की है.

पिछले 12 साल से विधायक हैं नवीन जायसवाल

हटिया सीट से नवीन जायसवाल पिछले 12 साल से विधायक हैं. वर्ष 2012 में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर नवीन जायसवाल पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने पहली बार आजसू के टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद 2014 में हुए उन्होंने झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़ कर जीत हासिल की. वर्ष 2015 में नवीन जायसवाल समेत छह विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके बाद 2019 के चुनाव में भाजपा के टिकट से उन्होंने चुनाव लड़ कर जीत हासिल की है. हालांकि पिछले चुनाव में कांग्रेस के अजय शाहदेव ने इन्हें कड़ी चुनौती दी थी. इसके बावजूद लगभग 14 हजार वोट से नवीन जायसवाल विजयी हुए थे.

Also Read: Hemant Soren Gift: नवरात्रि में सीएम हेमंत सोरेन की रांची को कांटाटोली फ्लाईओवर की सौगात, 31 परियोजनाओं का भी तोहफा

Also Read: Durga Puja: झारखंड की ऐसी शक्तिपीठ जहां 11 सौ वर्षों से हो रही है मां की अराधना, दशहरा में होती है तांत्रिक विधि से पूजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel