20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नाव के प्रारूप में तैयार हो रहा पंडाल

हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति कई सालों से भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है. इस बार भी पूजा की विशेष तैयारी शुरू हो गयी है.

हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति. आकर्षक सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे खास

नाव के प्रारूप में तैयार हो रहा पंडाल

रांची. हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति कई सालों से भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है. इस बार भी पूजा की विशेष तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार पंडाल का प्रारूप आकर्षण का केंद्र रहेगा. नाव थीम पर पूजा पंडाल का काम शुरू हो गया है. समिति के सचिव इंदरजीत सिंह ने बताया कि भव्य पंडाल, अलौकिक सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. पूरे आयोजन पर 25 लाख खर्च हो रहे हैं. समिति का यह 61वां साल है.

पंडाल का साइज : 90 फीट ऊंचाई, 100 फीट चौड़ा

पंडाल के कारीगर : पुरुलिया बंगाल के 30 कारीगर

पंडाल की लागत : 15 लाख रुपयेप्रतिमा की साइज : 15 फीट

मूर्तिकार : मूर्तिकार रंजीत पाल

प्रतिमा की लागत : एक लाख

उद्धघाटन : पंचमी की शाम सात बजेसमिति के सदस्यों के नाम : संस्थापक स्व. रण विजय कुमार सिंह, मुख्य संयोजक सीके सिंह, आरएन यादव, आरएन मेहता, मुख्य संरक्षक बिनु सिंह, मंजुल केरकेट्टा, मनोज पांडेय, अजयनाथ शाहदेव, सतीश सिंह, प्रकाश सिंह, अर्चित आनंद, अंजनी सिंह, संजय सिंह, संजू चौबे, शिव शंकर चैटर्जी, संरक्षक अवधेश सिंह, नित्यालाल कुमार, अरुण सिंह, प्रदीप गुप्ता, सोनू सिंह, जितेंदर सिंह, सौरव सिंह, मनोज राय, अध्यक्ष नंदन यादव, सचिव इंदरजीत सिंह, सह सचिव मुकुल प्रसाद, चंदन यादव, रवि राय, सौरव पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण बाउरी, रजनीश सिंह, कोषाध्यक्ष सोमनाथ बाउरी, सह कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, हर्ष सिंह, अभिजीत बाउरी, वरीय उपाध्यक्ष संतोष यादव, विश्वजीत सिंह, बिट्टू यादव, डॉ रजनी शर्मा, आरुषि वंदना, पी कृतिका राव, मीरा गुप्ता, राजू ठाकुर, डब्ल्यू सिंह, धनंजय उपाध्याय आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel