पिपरवार. बचरा गुरुद्वारा साहेब में सोमवार को सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की 359वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर सिख समुदाय द्वारा निशान साहेब का चोला बदला गया. पांच दिनों से चला आ रहा सुखमणि साहेब के पाठ का समापन पर महिलाओं द्वारा सबत कीर्तन का आयोजन हुआ. अंत में अरदास के बाद लोगों के बीच कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया. गुरुद्वारा प्रबंध समिति की ओर से दोपहर में लंगर का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. मौके पर ग्रंथी कुलदीप सिंह, बख्शी सिंह, सेवा सिंह, निर्मल सिंह, सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह, दिलबाग सिंह, हरजीत सिंह राम सिंह, हरमन सिंह, रूपेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, हरपेज सिंह, गुरुमुख सिंह, इंदर सिंह, बलविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, निर्मला कौर, सवजीत कौर, कमलजीत कौर, गुरूमीत कौर, रजी कौर, कलवंत कौर, सोनी कौर, जसविंदर कौर, मंजीत कौर, कलविंदर कौर, राजविंदर कौर, जसवीर कौर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

