अग्रसेन पथ स्थित मंदिर में भक्तों ने आरती, भजन और भोग के माध्यम से की मंगलकामनाएं
रांची. परिवर्तनी एकादशी महापर्व के अवसर पर अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में भजन और संकीर्तन की गूंज देर रात तक रही. हारा हूं बाबा बस तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन… और पलकों का घर तैयार सांवरे मेरी अखियां करें इंतजार…जैसे भजनों ने समां बांधा. सुबह की आरती के बाद श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों और विभिन्न फूलों से सजाया गया. रात नौ बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित कर मंडल के सदस्यों ने गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन शुरू किया, जो देर रात तक चलता रहा. इस अवसर पर फल, मिठाई, मेवा, मगही पान और केसरिया दूध का भोग श्री श्याम प्रभु को अर्पित किया गया. रात 12 बजे महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपी किशन ढ़ांढ़नियां, चंद्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, नितेश केजरीवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमित जालान, ज्ञान प्रकाश बागला, अजय साबू, राजेश सारस्वत, बालकिशन परसरामपुरिया सहित अन्य ने सहयोग किया. गुरुवार को द्वादशी के अवसर पर शाम 6:30 बजे श्री श्याम प्रभु को खीर-चूरमा का भोग अर्पित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

