स्कूलों में जूनियर रेडक्रॉस व कॉलेजों में यूथ रेडक्रॉस का होगा गठन
रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने राज्य के सभी विवि व कॉलेजों में अब प्रत्येक माह कम से कम एक रक्तदान शिविर (ब्लड डोनेशन कैंप) लगाने का आदेश दिया है. राज्यपाल ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सहित सभी विवि के कुलपति/कुलसचिव को इसे सुनिश्चित कराने के लिए कहा है. राज्यपाल ने सभी स्कूलों में माध्यमिक स्तर पर जूनियर रेडक्रॉस एवं प्लस टू तथा कॉलेज व विवि स्तर पर यूथ रेडक्रॉस का गठन करने का भी निर्देश दिया है. इसके लिये शिक्षा विभाग की भी मदद लेने के लिए कहा है. राज्यपाल के निर्देश पर संयुक्त सचिव अर्चना मेहता द्वारा शिक्षा विभाग व विवि को भेजे पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक जिला में रेडक्रॉस सोसाइटी स्कूली बच्चों को सोसाइटी की जानकारी के साथ मॉक ड्रिल, फर्स्ट एड संबंधी ट्रेनिंग प्रदान करने की व्यवस्था भी करे. प्लस टू तथा कॉलेज व विवि में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन जिला शाखा स्तर पर करने का निर्देश दिया गया है. सभी विवि के कुलपति तथा राज्य सरकार को संबंधित विभाग से भी सहयोग लेने के लिए कहा गया है. प्रत्येक माह एक रक्तदान शिविर लगाने के लिए सभी कॉलेजों व विवि विभागों में जागरूकता अभियान चलाने तथा शहर के संस्थानों के साथ-साथ ग्रामीण संस्थाओं को जोड़ने, जिला में कम से कम 10 ब्लड डोनेशन मोटिवेटर को जोड़ने तथा ऐसे शिविरों में स्थानीय कॉलेज स्टूडेंट का भी साथ लेने के लिए कहा गया है. संयुक्त सचिव ने कहा है कि इसके लिये राजभवन के स्तर से भी पत्राचार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

