Good News For Transgenders of Jharkhand: झारखंड में किन्नरों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसके लिए ट्रांसजेंडर्स का राज्यव्यापी सर्वे कराने का फैसला हुआ है. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मंगलवार को ट्रांसजेंडर्स का राज्यव्यापी सर्वें कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सर्वे से ही पता चलेगा कि ट्रांसजेंडर्स की जिलावार संख्या क्या है. उनकी जरूरतें क्या हैं. वे क्या चाहते हैं. उसके बाद ही उनके कल्याण के लिए फंड और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने में सहूलियत होगी. मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि ट्रांसजेंडर्स के लिए तय विभिन्न योजनाओं से उन्हें जोड़ना भी सुगम होगा. वह मंगलवार को आहूत झारखंड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं.
जिलास्तरीय समिति के यथाशीघ्र गठन पर बल
बैठक में यह बात उभरकर सामने आयी कि ट्रांसजेंडर खुलकर सामने आने से हिचकिचाते हैं. वह अपनी पहचान जाहिर नहीं करना चाहते. इससे उनका पहचान पत्र बनाने, आरक्षण का लाभ देने, पेंशन योजना से जोड़ने, आयुष्मान कार्ड से जोड़ने, गरिमा गृह निर्माण करने, भेदभाव के खिलाफ संरक्षण देने आदि का काम प्रभावित होता है. मुख्य सचिव ने इसके निराकरण के लिए उपायुक्तों की अध्यक्षता में प्रस्तावित जिलास्तरीय समिति के गठन पर बल दिया.
बोर्ड करेगा ट्रांसजेंडर सपोर्ट यूनिट का गठन
पूरे देश में ट्रांसजेंडर्स की कुल संख्या (2011 की जनगणना के अनुसार) 4,87,803 है. झारखंड में उनकी संख्या 13,463 है. इस वर्ग के लोगों के लिए सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं. ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड इसमें सहयोग करता है. बोर्ड विभिन्न विभागों को ट्रांसजेंडर्स से संबंधित योजनाओं के निर्माण और क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करता है. बैठक में तय हुआ कि बोर्ड के द्वारा ट्रांसजेंडर सपोर्ट यूनिट का गठन किया जायेगा. यूनिट ट्रांसजेंडर्स से संबंधित सभी मुद्दों को देखेगी, समस्याओं का समाधान करेगी और बोर्ड को अपनी अनुशंसाएं भी करेंगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बैठक में ये लोग भी रहे मौजूद
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न झारखंड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक में गृह सचिव वंदना दादेल, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास सचिव मनोज कुमार, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
समय रहते माता-पिता और बच्चे की Genetic जांच हो जाये, तो कोई नहीं बनेगा ‘किन्नर’
Dhanbad News: किन्नर समाज का महाअधिवेशन शुरू, देश भर से जुटे सदस्य
किन्नरों ने दूसरे समूह पर धमकी देने का लगाया आरोप
किन्नर समुदाय के कल्याण के लिए योजनाओं पर की गयी चर्चा

