16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News: झारखंड में लगेगी बीएमडब्ल्यू की फैक्टरी, 803 करोड़ रुपए निवेश करेगी कंपनी

Good News: झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खबर है. राज्य में एक बड़ी कंपनी अपना संयंत्र स्थापित करने जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. जी हां, बीएमडब्ल्यू ने झारखंड के बोकारो में एक फैक्टरी लगाने का ऐलान किया है. कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कहा है कि वह झारखंड में 803 करोड़ रुपए निवेश का निवेश करने जा रही है.

Good News| BMW Factory in Jharkhand: स्टील बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू झारखंड में अपना कारखाना लगायेगी. इस पर 803 करोड़ रुपए का निवेश किया जायेगा. बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक हर्ष बंसल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि 803 करोड़ रुपए के निवेश से 5 लाख टन क्षमता वाली एक नयी कोल्ड रोलिंग इकाई कंपनी लगा रही है. इस कदम का उद्देश्य उच्च-गुणवत्ता वाले स्टील उत्पादों की पेशकश बढ़ाना है. हर्ष बंसल ने कहा कि यह निवेश सरकार की विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत किया जा रहा है.

बोकारो में लगेगा बीएमडब्ल्यू का प्लांट

वर्ष 2021 में इस्पात मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी इस योजना का लक्ष्य देश में मूल्य-वर्धित स्टील का उत्पादन बढ़ाना और भारतीय इस्पात उद्योग को प्रौद्योगिकी रूप से उन्नत करना है. यह परिसर बोकारो में स्थापित किया जा रहा है.

रिन्यूअल एनर्जी और डिफेंस सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद बनायेगी कंपनी

बंसल ने कहा कि यह इकाई कलर-कोटेड सामग्री और उन्नत अलॉय/नॉन-अलॉय कोटेड उत्पादों का उत्पादन करेगी, जिनका इस्तेमाल बुनियादी ढांचा, निर्माण, वाहन क्षेत्र, नवीकरणीय ऊर्जा और रक्षा जैसे उद्योगों में होता है. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से कलर-कोटेड स्टील का उत्पादन शुरू कर दिया जाये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Good News: कंपनी को चौथी तिमाही से कमाई की उम्मीद

बंसल ने बताया कि इससे कमाई की शुरुआत चौथी तिमाही से होने की उम्मीद है. बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज वर्तमान में टीएमटी सरिया, पाइप और ट्यूब, तथा कोल्ड रोल्ड और गैल्वनाइज्ड उत्पाद बनाती है. 2 साल में फैक्ट्री की स्थापना की जायेगी. पहला प्लांट वित्तीय वर्ष 2026 में काम शुरू कर देगा. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है.

इसे भी पढ़ें

Monsoon 2025: झारखंड में कब तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया वेदर अपडेट

कंधे पर हल और बैल के साथ रिम्स-2 के खिलाफ आंदोलन में कूदे देवेंद्र महतो, खेत जोता

RIMS-2 Protest: चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर काला धब्बा, बोले केंद्रीय मंत्री संजय सेठ

TATA Steel Salary: भारत की इस कंपनी में 283 कर्मचारियों को मिलते हैं 460 करोड़ रुपए वेतन, पूरी लिस्ट यहां देखें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel