35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में फिर बढ़ी सोने-चांदी की कीमत, खरीदारी करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

फिलहाल सोने और चांदी का भाव रांची के बाजार में लगातार घट और बढ़ रहा है. 1 जून को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 48,088 रुपये था तो 31 मई को 48,216, 30, 29 और 28 मई को 47,968 था.

राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत एक बार फिर बढ़ गयी. 1 किलो ग्राम चांदी के रेट की बात तो इसकी कीमत मार्केट में 78,600 आंकी गयी है. जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 60,430 रुपये है. कल चांदी का भाव 77,600 रुपये और सोना की कीमत 60,110 रूपये प्रति 10 ग्राम था. बता दें सोने और चांदी रेट में उतार चढ़ाव मार्केट की स्थिति समेत कई चीजों पर निर्भर करता है.

फिलहाल सोने और चांदी का भाव रांची के बाजार में लगातार घट और बढ़ रहा है. 1 जून को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 48,088 रुपये था तो 31 मई को 48,216, 30, 29 और 28 मई को 47,968 था. 27 मई को भी सोने की कीमत स्थिर थी. 26 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 48,048 प्रति 8 ग्राम था. उसी तरह 25 मई को 48,008, 24 मई को 48,384, 23 को 48,176, जबकि 21 और 22 मई को कीमत स्थिर थी.

22 और 18 कैरेट सोना सस्ता क्यों?

22 और 18 कैरेट का सोना हमेशा 24 कैरेट के सोने से सस्ता होता है. दरअसल, 22 कैरेट के सोने की शुद्धता 91.6 फीसदी होती है, इसमें 8.4 प्रतिशत मात्रा अन्य धातुओं की होती है. जबकि 18 कैरेट सोने की शुद्धता 75 प्रतिशित ही है, बाकी 25% में अन्य धातुएं जैसे जिंक, तांबा, निकल आदि मिले होते हैं. 18 कैरेट सोना ज्यादा सस्ता होता है, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा एलॉय होता है, लेकिन रंग और शुद्धता में यह 22 कैरेट की तुलना में थोड़ा कम चमकीला और पीला होता है.

गहने की कीमत कैसे तय की जाती है?

गहने की कीमत आम तौर पर सोने की प्रचलित कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय की जाती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत xसोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी (गहने पर और मेकिंग चार्ज पर).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें