रांची.
घाटशिला उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को आइजी अभियान डॉ माइकलराज एस ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. यह बैठक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई. बैठक में संयुक्त रूप से अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं नक्सलियों के विरुद्ध सार्थक कार्रवाई करने की रणनीति तैयार की गयी. इसके अलावा अवैध शराब, मादक पदार्थ, हथियार और अवैध धन के परिवहन पर रोकथाम के लिए इंटरस्टेट चेक पोस्ट तैयार करने की रणनीति बनी.सीमावर्ती जिलाें में मिरर चेक पोस्ट सक्रिय करने का लिया गया निर्णय
समीक्षा बैठक के दौरान घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र के सीमावर्ती जिला जैसे पश्चिम बंगाल के झारग्राम/पुरुलिया तथा ओडिशा राज्य के सीमावर्ती जिला मयूरभंज में विशेष रूप से मिरर चेक पोस्ट सक्रिय करने, इंटरस्टेट वांछित अपराधियों, वारंटियों व हिस्ट्रीशीटरों के बारे में कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के पुलिस पदाधिकारियों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया. बैठक में झारखंड पुलिस की ओर से पुलिस मुख्यालय में डीआइजी धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा मौजूद थे. जबकि, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसएसपी जमशेदपुर पीयूष पांडेय, ओडिशा के डीआइजी डॉ सत्यजीत नायक, मयूरभंज एसपी वरुण गुटुपल्ली, एसपी पुरुलिया अभिजीत बनर्जी व एसपी झारग्राम अरिजीत सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

