10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला उपचुनाव: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन. 4,456 नये वोटर जुड़े

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है.

रांची. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. उन्होंने घाटशिला के नागरिकों से अपील की है कि वे सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें. जिनका नाम अभी भी नहीं जुड़ा है, वे निर्धारित समय के अंदर बीएलओ अथवा भारत निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल इसीआइनेट के माध्यम से फॉर्म छह भरकर नाम दर्ज करवा सकते हैं. सीइओ ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में कुल 4,456 नये मतदाता जुड़े हैं, जिनमें 1,585 पुरुष व 2,871 महिलाएं शामिल हैं. दो सितंबर को हुए प्रारूप प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 2,51,367 थी, जो अब बढ़कर 2,55,823 हो गई है. प्रारूप सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,23,314 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 1,28,050 थी, जो अब क्रमशः बढ़कर 1,24,899 और 1,30,921 हो गयी है. उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में हुई रिक्ति के छह महीने के भीतर उप चुनाव कराया जाना है. इस आलोक में विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों, एइआरओ, इआरओ और डीइओ कार्यालयों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी (पीडीएफ) उपलब्ध करा दी गयी है. सीइओ ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण (व्यवस्थित करना) किया गया है. इसके बाद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 300 मतदान केंद्र हो गये हैं, जो 218 लोकेशन पर स्थित हैं. इस प्रक्रिया में 12 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जबकि तीन केंद्रों का अन्य मतदान केंद्रों के साथ विलय कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel