19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेट 2026: बिना लेट फीस के आज तक कर सकेंगे आवेदन

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के लिए अभ्यर्थी बिना लेट फीस के छह अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

रांची. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के लिए अभ्यर्थी बिना लेट फीस के छह अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. वहीं लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि नौ अक्टूबर निर्धारित की गयी है. गेट 2026 की परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी. परीक्षा परिणाम 19 मार्च को जारी किया जायेगा. इस वर्ष गेट परीक्षा में एक नया सेक्शनल पेपर जोड़ा गया है. इंजीनियरिंग साइंस पेपर में एनर्जी साइंस को शामिल किया गया है. कुल 30 पेपर होंगे और परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी. गेट स्कोर के माध्यम से अभ्यर्थी विभिन्न आइआइटी में एमटेक कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य संस्थानों में भी एमटेक कोर्स में प्रवेश मिलता है. गेट स्कोर पीएसयू में नौकरी प्राप्त करने में भी सहायक होता है. इस बार परीक्षा का आयोजन आइआइटी गुवाहाटी द्वारा किया जा रहा है. आवेदन शुल्क प्रति पेपर जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए ₹2000 तथा लेट फीस के साथ ₹2500 निर्धारित है. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी (पर्सन विथ डिसेबिलिटी) और महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹1000 तथा लेट फीस के साथ ₹1500 शुल्क देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel