8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के रातू रोड में मिलेगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति, बनेगा फोरलेन एलिवेटेड रोड, सरकार ने दी हरी झंडी

रांची के रातू रोड में लोगों को जल्दी ही ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. क्यों कि केंद्र सरकार ने फोरलेन एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को स्वीकृति दे दी है. इसका निर्माण 558 करोड़ रुपये की लागत से होगा.

रांची : रातू रोड में फोरलेन एलिवेटेड रोड बनाने की योजना को मंजूरी मिल गयी है. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. इसका निर्माण 558 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. इसमें भू-अर्जन की राशि भी शामिल है. समय की बचत हो, इसलिए स्वीकृति के इंतजार में पहले ही एनएचएआइ ने इसका टेंडर जारी कर दिया था. अब जल्द ही टेंडर का निपटारा कर काम शुरू कराया जायेगा.

इस परियोजना पर मामूली जमीन लेनी पड़ेगी. क्योंकि, इस दिशा में पूर्व में भी कार्रवाई की गयी थी. यह प्रयास किया जा रहा है कि दो माह के अंदर इसका काम शुरू करा दिया जाये. झारखंड एनएचएआइ के मुख्य महाप्रबंधक एसके मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने एलिवेटेड रोड के प्लान को लेकर मुख्यालय से की गयी क्वायरी का जवाब दिया. एलिवेटेड रोड की स्वीकृति को लेकर जो भी अड़चनें थीं, मुख्यालय के अफसरों से बात कर उसे दूर कराया. इसके बाद अब जाकर इस परियोजना को स्वीकृति मिली है.

एलिवेटेड रोड का निर्माण जाकिर हुसैन पार्क के पास से होगा, जो पिस्का मोड़ तक बनेगा. इसके बाद एनएच-23 में इटकी रोड की ओर दो लेन का डाउन रैंप बनेगा. लोग इससे होकर सीधे फोरलेन के एलिवेटेड रोड पर आ जायेंगे और सीधे जाकिर हुसैन पार्क के पास उतरेंगे. वहीं, एनएच-75 पर पिस्का मोड़ के आगे पंडरा जाने वाले रास्ते तक एलिवेटेड रोड जायेगा. रातू रोड चौक और किशोरी यादव चौक से भीड़-भाड़ कम करने के लिए एक सिंगल लेन का अप और डाउन रैंप बनाया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराने पर ही यह काम होगा.

पूर्व में भी योजना को मिली थी स्वीकृति :

पूर्व में भी योजना को स्वीकृति मिली थी. तब इस एलिवेटेड रोड के साथ हरमू फ्लाइओवर का भी निर्माण कराने की योजना थी. टेंडर भी जारी हो गया था, लेकिन बाद में सरकार ने हरमू फ्लाइओवर निर्माण की योजना को रद्द कर दिया. ऐसे में फिर से एलिवेटेड रोड की योजना को केंद्र की स्वीकृति लेनी पड़ी.

जनोपयोगी है योजना

एनएचएआइ झारखंड के मुख्य महाप्रबंधक एसके मिश्रा ने कहा कि रातू रोड एलिवेटेड रोड की योजना जनोपयोगी है. इस रूट पर अत्यधिक ट्रैफिक है. अक्सर सड़क जाम रहती है. ऐसे में इसके बनने से शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. जल्द इसका काम शुरू करा कर समय से पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel