रांची . केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के साथ-साथ पांचवां पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. विवि और पूर्व छात्रों के बीच परस्पर सहयोग और समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सरदार पटेल के बहुमूल्य योगदान पर चर्चा करते हुए उनकी जीवनी पर वीडियो लेजर शो की प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विवि के कार्यकारी कुलपति प्रो रतन कुमार डे, पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष प्रो मनोज कुमार, सचिव प्रो मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष प्रो आशीष सचान, मुख्य समन्वयक डॉ भास्कर सिंह और समन्वयक डॉ रत्नेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से सम्मेलन का विधिवित उदघाटन किया. इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्र बुकलेट का लोकार्पण भी किया गया. कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन : इस अवसर पर विवि में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें निबंध प्रतियोगिता, रन फॉर यूनिटी, विशेष व्याख्यान, ऑडियो – वीडियो शो सहित विवि प्रशासनिक भवन से रिंग रोड तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. लेखन प्रतियोगिता में माइकल वथानन आर, फराज खान, सुब्रत कुमार साहू, स्वाति कुमारी, डॉ आलोक कुमार गुप्ता विजयी रहे. डॉ राजेश कुमार ने सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलायी. डॉ शिवा कुमार के नेतृत्व में परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संवाद सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अनुभवों को साझा किया. डॉ रमेश उरांव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

