रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में इकोनॉमिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के नाम से गठित कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक रविवार को हुई. बैठक में संघ की कार्यकारिणी समिति को मूर्त रूप दिया गया. साथ ही मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन एवं उसके रूल्स एवं रेग्युलेशन को अंतिम रूप दिया गया. प्रो इंद्रजीत साहू को अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी. वहीं, डॉ अमिताभ मुखर्जी व डॉ अम्लेंदु शेखर मित्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया. जबकि, डॉ रंजना श्रीवास्तव महासचिव बनाये गये हैं. डॉ प्रकाश चंद्र देवघरिया को संपादक, डॉ दिलीप प्रसाद को कोषाध्यक्ष, डॉ धीरज व डॉ नीतेश राज को संयुक्त सचिव की जिम्मेवारी दी गयी है. इसके अलावा कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में डॉ वंदना रॉय, डॉ सजल मुखर्जी, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ अमर कुमार चौधरी डॉ रेखा झा, डॉ बारला, डॉ किश्वर आरा, डॉ अंतरा, डॉ सुहिता, डॉ रत्ना शामिल हैं. बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ शिशिर चौधरी, डॉ नीलू, डॉ कल्पना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. संघ का उद्देश्य अर्थशास्त्र एवं संबद्ध विषयों की शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देना है. इन विषयों पर सम्मेलन एवं कार्यशालाओं को संयोजित कर एवं पत्रिका प्रकाशित कर क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों का मार्गदर्शन किया जायेगा. साथ ही शोध को नए आयाम भी दिए जाएंगे. बैठक में 25 सदस्य शामिल हुए. इनमें से 10 सदस्य गूगल मीट के माध्यम से जुड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है