पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन महसूस किया गया. हालांकि न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान पिछले दिनों की तरह क्रमश: आठ डिग्री व 21 डिग्री सेल्सियस रहा. पर, धने कोहरे की वजह से दोपहर एक बजे तक सूरज के नहीं निकलने से लोगों का आम दिनो से ज्यादा ठंड का अहसास हुआ. लोग ठंड से बचने के लिए दिन में अलाव तापते नजर आये. दोपहर 12:45 बजे धुंध के बीच सूरज चंद्रमा जैसा प्रतीत हो रहा था. वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ियों पर हो रही लगातार बर्फ बारी व शीतलहरी ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. ज्यादातर लोग ठंड से बचने के लिए घरों से बाहर नहीं निकले. कामकाजी लोग कार्यस्थलों पर अलाव तापते दिखे. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनो से पिपरवार कोयलांचल सुबह में कोहरे के चादर में ढंका रह रहा है. दिन भर पश्चिमी ठंडी हवाएं चल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

