18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : पंडरा रोड से राजभवन तक फ्लाइओवर तैयार

नागा बाबा खटाल के पास रैंप का काम तेज, मार्च में होगा पूरा

रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का काम लगभग पूरा होने को है. एनएच 75 पर पंडरा रोड (हेहल डाकघर) के पास से राजभवन तक फ्लाइओवर पूरी तरह तैयार हो गया है. यानी गाड़ियां हेहल डाकघर से फ्लाइओवर पर चढ़ कर सीधे राजभवन तक पहुंच सकती हैं. केवल किशोरी सिंह यादव चौक के आगे नागा बाबा खटाल तक का काम बाकी है. इसलिए इधर गाड़ियां उतर नहीं सकेंगी. हालांकि नागा बाबा खटाल के पास तेजी से रैंप तैयार किया जा रहा है. मार्च तक इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बन जाने पर पंडरा रोड व नागा बाबा खटाल के बीच फ्लाइओवर से कनेक्टिविटी हो सकेगी. अभी यह लक्ष्य रखा गया है कि पहले चरण में इसे चालू कर दिया जाये, ताकि फ्लाइओवर से गाड़ियों का आवागमन हो सके.

इटकी रोड में बचा है काम

वहीं पिस्का मोड़ से इटकी रोड की ओर फ्लाइओवर का काम तेजी पर है. इसे पिस्का मोड़ पर कनेक्ट किया जा रहा है. गाड़ियां नागा बाबा खटाल की ओर से आकर इटकी रोड की ओर भी जा सकेंगी. यह वन-वे होगा. इससे केवल उतरा जा सकेगा. फ्लाइओवर पर चढ़ने के लिए सारे वाहनों को पंडरा रोड जाना होगा. इटकी रोड में 14 पिलर पर काम हो रहा है. इसके रैंप पर भी काम चल रहा है. पूरे काम में करीब दो माह लगने की उम्मीद है.

आकाशवाणी के पास रैंप बनने की उम्मीद कम

इस फ्लाइओवर का लाभ ज्यादा लोगों को मिले, इसलिए आकाशवाणी के पास दो रैंप के निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ था. राज्य सरकार ने भी एक रैंप तैयार करने का आग्रह किया था, लेकिन अभी तक जमीन नहीं मिल सकी है. ऐसे में अभी यहां अतिरिक्त रैंप बनने की उम्मीद कम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें