23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : चार माह में तैयार हो जायेंगे पांच स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना, ओरगा, बालसिरिंग, टाटीसिलवे, पिस्का, नामकुम में 80 से 90 प्रतिशत कार्य पूरा

रांची. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रांची रेल डिविजन के 15 स्टेशनों को पुनर्विकसित करने की योजना है. इसमें गोविंदपुर स्टेशन रोड का उदघाटन पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया था. वहीं शेष 14 स्टेशनों को पुनर्विकसित करने का कार्य तेजी से चल रहा है. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि जिन स्टेशनों को पुनर्विकसित करना है, इसमें ओरगा, टाटीसिलवे, पिस्का, लोहरदगा, बालसिरिंग, गोविंदपुर रोड, बानो, पोरका, नामकुम, गंगाघाट, मुरी, सिल्ली, तुलिन, रामगढ़ कैंट स्टेशन शामिल हैं. इसमें ओरगा, बालसिरिंग, टाटीसिलवे, पिस्का, नामकुम में 80 से 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. वहीं शेष स्टेशन का कार्य चार-पांच माह में पूरा हो जायेगा.

स्टेशन में क्या-क्या सुविधा मिलेगी

डीआरएम ने कहा कि इन रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग सुविधा देने की योजना है. इसमें नयी स्टेशन बिल्डिंग, स्टेशन परिसर में आधुनिक वास्तुकला, आराम के लिए प्रतीक्षालय, कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर, सुरक्षा और सुविधा के लिए हाइ लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर यात्रियों को धूप और बारिश से बचाने के लिए प्लेटफॉर्म शेड, प्लेटफॉर्म बदलने के लिए सुविधाजनक फुटओवर ब्रिज, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए रैंप और लिफ्ट की सुविधा, पूरे स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर एलइडी लाइट, दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष रैंप, रेलिंग, विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ और शुद्ध पेयजल, स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया, स्टेशन तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और साफ-सफाई की नियमित सुविधा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel